अब होगा असली जॉली धमाका! आ गया पहला गाना , Jolly LLB 3 से भाई वकील है !

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 02:31 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जब से ये अनाउंस हुआ है कि जॉली बनाम जॉली का महा-मुकाबला होगा, फैंस की सांसें ही अटक गई थीं। अक्षय कुमार और अरशद वारसी पहली बार कोर्टरूम में आमने-सामने और अब पहला गाना भाई वकील है रिलीज़ होते ही इंतज़ार खत्म!

ये गाना है पूरे मज़े, तड़क-भड़क और वकीली स्वैग से भरा हुआ। अद्वोकेट जगदीश्वर मिश्रा (अक्षय कुमार), अद्वोकेट जगदीश त्यागी (अरशद वारसी) और जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला)- तीनों एक साथ थिरकते नज़र आ रहे हैं। काले कोट में डांस, ठसक और एटीट्यूड का ऐसा जलवा कि अब बस एक सवाल- क्लाइंट किसके हाथ लगेगा और असली डील कौन करेगा?

अमन पंत के म्यूज़िक, अमन पंत और KD की आवाज़, और परधान–अखिल तिवारी के लिखे बोल- ये गाना कोर्टरूम में भी डांस फ्लोर का तड़का लगा देता है।

फिल्म में ह्यूमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव भी जुड़ रहे हैं, और इस बार का जॉली LLB 3 वादा कर रहा है सबसे मज़ेदार, सबसे धमाकेदार कोर्टरूम बैटल!

स्टार स्टूडियो18 के प्रेज़ेंटेशन और आलोक जैन–अजीत अंधारे के प्रोडक्शन में, सुबाष कपूर की डायरेक्शन वाली ये फिल्म देगी – कॉमेडी, ड्रामा और तगड़ी सोशल कमेंट्री का पूरा कॉम्बो। तारीख़ नोट कर लो – 19 सितम्बर 2025!
पूरे देश के सिनेमाघरों में बजेगा जॉली का डंका!

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News