फ़ारुक कबीर की जासूसी थ्रिलर फिल्म ''सलाकार'' में मौनी रॉय की पहली झलक जारी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 04:27 PM (IST)

नई दिल्ली। मौनी रॉय की आगामी थ्रिलर 'सलाकार' का बहुप्रतीक्षित फर्स्ट लुक आखिरकार जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ हो गई है, जिससे उनके फैन्स के बीच जबरदस्त उत्साह फैल गया है। इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे प्रशंसकों को अभिनेत्री का एक बिल्कुल नया और अप्रत्याशित अवतार देखने को मिला है, जो उनके करियर में एक और बड़ा बदलाव दर्शाता है। 

इस झलक में मौनी एक ऐसे किरदार में नजर आ रही हैं, जिसे दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा। इसमें एक गहन, गंभीर और रोमांचक कहानी की झलक मिलती है, जो मौनी को एक सशक्त और चुनौतीपूर्ण भूमिका में पेश करती है—जो उनकी अब तक की छवि से बिल्कुल अलग है। 

राष्ट्र सुरक्षा और जासूसी की पृष्ठभूमि पर आधारित, सलाकार का निर्देशन फारुख कबीर ने किया है और यह फिल्म मौनी रॉय के करियर में एक गेम-चेंजर साबित हो सकती है। भले ही फिल्म की कहानी को फिलहाल गोपनीय रखा गया हो, लेकिन पहली झलक में इतना ज़रूर सामने आता है कि यह प्रोजेक्ट न सिर्फ दर्शकों बल्कि आलोचकों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया है। 

फर्स्ट लुक की शुरुआत होती है भारत को पाकिस्तान की न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर खुफिया जानकारी मिलने से। इसके बाद मंत्रालय अपने सर्वश्रेष्ठ जासूस (नवीन कस्तूरिया द्वारा निभाया गया किरदार) को इस मिशन को नाकाम करने के लिए भेजता है। और इस जासूस की गुप्त रूप से मदद करने वाली कोई और नहीं, बल्कि मौनी रॉय हैं।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

8 अगस्त को जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली, "सलाकार" कथित तौर पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है। निर्देशक फारुख कबीर की यह फिल्म मौनी के अभिनय कौशल के एक नए पहलू को सामने लाती दिख रही है, और शुरुआती संकेत बताते हैं कि यह जासूसी थ्रिलर उन्हें जटिल, ठोस और बहुस्तरीय किरदारों को निभाने में और बहुमुखी प्रतिभा दिखाने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें:

आधुनिक युग के लिए पौराणिक कथा का एनिमेटेड पुनर्जन्म- निर्देशक अश्विन कुमार

कोविड के बाद सिनेमा बदल गया था, इस फिल्म का आइडिया 3 साल पहले आया था- मोहित सूरी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News