विवेक रंजन अग्निहोत्री की "दिल्ली फाइल्स" की पहली झलक आई सामने, सोचने पर हो जाएंगे मजबूर
punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 11:54 AM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्मों के जरिए इतिहास और समाज से जुड़ी कई अहम बातों को सामने लाया है। वो अपनी फिल्मों में सच्चाई और गहरे रिसर्च का पूरा ध्यान रखते हैं, और वही मुद्दे उठाते हैं जो समाज के लिए जरूरी होते हैं। उनकी फिल्में न सिर्फ दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती हैं, बल्कि वो हमारे इतिहास के कुछ अनकहे पहलुओं को भी उजागर करती हैं। यही वजह है कि उनकी फिल्मों में ऐसी ताकत होती है, जो किसी भी संवेदनशील मुद्दे को खुलकर सामने लाती हैं और लोगों के बीच गहरी चर्चाएं शुरू कर देती हैं।
विवेक अग्निहोत्री की अगली फिल्म "द दिल्ली फाइल्स" का काफी इंतजार किया जा रहा है, क्योंकि उनके पहले के कामों में असल घटनाओं और कंट्रोवर्सियल मुद्दों पर आधारित फिल्मों ने बहुत चर्चा बटोरी है। इस फिल्म के साथ फिर से इतिहास और समाज के संवेदनशील पहलुओं को उजागर किया जाएगा। इसी बीच, मिथुन चक्रवर्ती का फिल्म से पहला लुक सामने आया है, जिसमें वो एक दमदार और इंटेन्स अवतार में नजर आ रहे हैं।
मिथुन चक्रवर्ती का "द दिल्ली फाइल्स" से पहला लुक आ गया है, जिसमें वो एक सुनसान कॉरिडोर में जलती हुई जीभ के साथ भारतीय संविधान का पाठ करते हुए दिख रहे हैं। उनका लुक काफी टफ है, सफेद दाढ़ी के साथ और पूरे जोश के साथ संविधान पढ़ते हुए। ये क्लिप काफी एक्साइटमेंट क्रिएट कर रहा है, और मिथुन का इंटेंस अंदाज साफ नजर आ रहा है। ये फिल्म, जो विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट की है, भारत के इतिहास, राजनीति और समाज पर जरूरी सवाल उठाएगी, और ये अग्निहोत्री की उसी बोल्ड और सोचने पर मजबूर करने वाली स्टोरीटेलिंग को जारी रखेगी।
"द दिल्ली फाइल्स" एक दिल छू लेने वाली फिल्म है, जो भारतीय इतिहास के एक बहुत ही अहम और दर्दनाक अध्याय को बड़े तरीके से दिखाती है। ये फिल्म बंगाल त्रासदी पर आधारित है, जो हमारे इतिहास का एक ऐसा हिस्सा है जिसे ज्यादा लोग नहीं जानते। इसके अंदर की कहानी, जबरदस्त विजुअल्स और बेहतरीन एक्टिंग के साथ, ये फिल्म आपको सोचने पर मजबूर करेगी और ये एक ऐसा अनुभव होगा जो आप कभी नहीं भूल पाएंगे।
फिल्म "द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर" को विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है, जबकि इसे अभिषेक अग्रवाल और पलवी जोशी द्वारा मिलकर प्रोड्यूस किया जा रहा है। यह फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत की जाएगी, और यह 15 अगस्त 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी।