पिछले 5 सालों में सैकड़ों पीड़ितों के मसीहा बनके उभरे फिल्मकार दीपक सारस्वत
punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2022 - 08:20 PM (IST)

टीम डिजिटल। अक्सर स्टारडम आने के बाद फ़िल्मी दुनियां के लोग वैसे तो बिना फीस के कोई काम नहीं करते, किंतु कुछ लोग बिपरीत इसके लोगों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते l
दीपक सारस्वत एक ऐसा ही नाम है, जो ग़रीब असहाय लोगों की आवाज़ उठाने, उन्हें न्याय दिलाने व सेवा के लिए जाना जाता है l
जब असहाय लोग पुलिस चौकी के चक्कर लगाती थक जाती हैं, तों एक ही मसीहा उन्हें याद आता है - दीपक सारस्वत, दीपक के सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों दर्शक और समर्थक हैं, अक्सर इनके वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिससे पुलिस महकमा इनकी बातों को बहुत सीरियस लेता है, क्युकि अन्याय होता देख - ये थाने से ही मीडिया लाइव चला देते हैं, और भ्रष्टाचार की पोल खोलते नज़र आते हैं, चंद ही घंटों में इनका वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल जाता हैं, जिससे डिपार्टमेंट पर दवाब आने लगता है l
दीपक ना सिर्फ कानूनी केस करवाने में मदद करते हैं, बल्कि कई गरीबों के वकील और घरेलू खर्चों में भी मदद करते रहते हैं, जिससे इनके प्रशंसक लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लोग इन्हें भगवान का अवतार, मसीहा या किसी देवदूत से कम नहीं मानते l किसी भी धर्म - जाती, प्रदेश या शहर से बढ़कर हैं इनकी सीमाएं, देश के किसी भी कोने में अपने खर्चे स्व जाते हैं और काम ख़त्म करके ही आते हैं l अब इन सब कारनामों के पीछे क्या मंसूबे हैं ये कह पाना अभी मुश्किल हैl