महाकुम्भ में गंगा पंडाल में सुरों का संगम कराएंगे फिल्मी सितारे, गीत-संगीत का भी उठा सकेंगे आनंद
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 04:04 PM (IST)
नई दिल्ली। प्रयागराज में संगम की रेती पर बसने जा रही कुम्भ नगरी में श्रद्धालुओं को मेले के दौरान संगम स्नान का पुण्य तो मिलेगी ही, साथ ही वे फिल्मी सितारों के गीत-संगीत का आनंद भी उठा सकेंगे। मेला प्राधिकरण के एक अधिकारी के मुताबिक, मेला क्षेत्र में बन रहे गंगा पंडाल में ये सितारे पूरे महाकुम्भ के दौरान प्रस्तुति देंगे।
उनके अनुसार गंगा पंडाल में गायक और संगीतकार शंकर महादेवन, कैलाश खेर, सोनू निगम, विशाल भारद्वाज, ऋचा शर्मा, जुबिन नौटियाल और श्रेया घोषाल जैसे सितारे अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने बताया कि इस पूरे आयोजन को उत्तर प्रदेश का संस्कृति विभाग केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित करेगा तथा इन कलाकारों की प्रस्तुतियों के लिए कार्यक्रम का प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है।
अधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित योजना के अनुसार गंगा पंडाल में इन सितारों की प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी। उनका कहना है कि गंगा पंडाल में 10,000 लोगों के बैठने की क्षमता है और कार्यक्रम के लिए शाम चार बजे से रात आठ बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 10 जनवरी को प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुति देंगे, जबकि 11 जनवरी को प्रदेश की चर्चित लोकगायिका मालिनी अवस्थी अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्र मुग्ध करेंगी।
अधिकारी के मुताबिक इसी तरह, कैलाश खेर की प्रस्तुति के लिए 18 जनवरी का दिन प्रस्तावित है, जबकि 19 जनवरी की शाम को सोनू निगम का कार्यक्रम है। उनके अनुसार प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर 20 जनवरी और कविता पौडवाल 31 जनवरी को अपनी प्रस्तुति देंगी। उन्होंने बताया कि विशाल भारद्वाज एक फरवरी को, ऋचा शर्मा दो फरवरी को, जुबिन नौटियाल आठ फरवरी को, रसिका शेखर 10 फरवरी को, हंसराज रघुवंशी 14 फरवरी को और श्रेया घोषाल 24 फरवरी को अपनी सुरीली आवाज से श्रद्धालुओं को अध्यात्म और श्रद्धा के रस में सराबोर करेंगे।