कन्नड फिल्म ''फ्रेंच बिरयानी'' ने जीता Amazon prime पर दर्शकों का दिल, मिली खूब प्रशंसा
punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 01:26 PM (IST)

नई दिल्ली। मशहूर कन्नड़ फिल्म फ्रेंच बिरियानी अपनी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए ही पैन-इंडिया रिलीज बन गई है, फिल्म के निर्माताओं ने इसकी लोकप्रियता को देखते हुए अब अमेजन प्राइम वीडियो पर भी रिलीज कर दी गयी और दर्शकों द्वारा फिल्म को बेहद पसंद किया जा रहा है।
दर्शकों को फिल्म के सभी मजेदार किरदार पसंद आ रहे है, प्रतिभाशाली कलाकारों से लेकर बीच-बीच में आने वाले चुटकुलों ने जनता का खूब मनोरंजन किया है। यह फिल्म सही मायने में हंसी की फुहार ले कर आई है।
दर्शकों ने फिल्म की तारीफ करते हुए साझा किया:
#FrenchBiriyani is such delightful and perfect comedy of errors on screen 👌🏼 @DanishSait @PuneethRajkumar @PRK_Productions it’s so hard to watch such light laughter filled good watch @PrimeVideo
— Lohit Mundewadi (@lohit_2709) July 24, 2020
#FrenchBiriyani If ur 4m #Bengaluru u will instantly relate to majority of the dialogues and situations. It also delivers the messages about hypocrisy and racism up right and perfectly.@danishsait and #SalYusuf were the best. Do watch it #Laughriot. @pannagabharana 👏
— Avik (@spiritualgypsyy) July 25, 2020
One of the best comedy entertainer in OTT platform with full meals of Biryani.
— Raghavendra (@raaghudn) July 25, 2020
Congratulations to whole Team of #FrenchBiriyani for well deserved success & entertaining the peoples in this pandamic time.@DanishSait @PuneethRajkumar @PrimeVideoIN pic.twitter.com/XY1NWCmeCz
This #FrenchBiriyani was thoroughly enjoyable.Watched it without reading any reviews and some scenes genuinely cracked me up. I'm laughing thinking about it even today 🤣 Surely @DanishSait would have written those dialogues. So thank you DS and the whole team for this full meals
— Vks (@VikHasya) July 25, 2020
दर्शकों का जीता दिल
यही नहीं, फिल्म की रिलीज से ठीक पहले, दर्शकों ने #FrenchBiriyaniOnPrime के साथ अपनी उत्सुकता साझा की थी जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। यह फिल्म सभी की उम्मीदों पर खरा उतरी और अपनी संपूर्ण कॉमेडी के साथ दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है।
सल यूसुफ की पहली फिल्म
निर्देशक पन्नगा भराना और अभिनेता सल यूसुफ और दानिश सैट द्वारा सेट पर साझा किए गए हँसी के ठहाकों के कारण, यह फिल्म की टीम एक 'ए वन टीम' रही है। साथ ही, यह फिल्म स्टैंड-अप कॉमेडियन सल यूसुफ की पहली फिल्म है।पन्नगा भराना द्वारा निर्देशित, फ्रेंच बिरयानी पीआरके प्रोडक्शंस के बैनर तले अश्विनी पुनीत राजकुमा और गुरुदत्त ए तलवार द्वारा निर्मित है।
देखना न भूलें
दानिश उर्फ असगर और सल उर्फ साइमन के साथ एक्शन और कॉमेडी से भरपूर एक रोमांचकारी सफर के लिए तैयार हो जाइए, जिसे देखकर आप हँसी से लोटपोट होने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है, तो इसे देखना मत भूलिएगा।