फरहान अख्तर ने महिला क्रिकेट टीम की जीत का मनाया जश्न, ''दादा किशन की जय'' बना जीत का एंथम

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 01:07 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ की वॉर ड्रामा 120 बहादुर इस साल की सबसे बड़ी और चर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्म 1962 की रेज़ांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई में भारतीय सैनिकों की अद्भुत वीरता की कहानी दिखाती है। इस जोश को और बढ़ाते हुए, हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना “दादा किशन की जय” रिलीज़ किया है, जिसने जबरदस्त हलचल मचा दी है। खास बात ये है कि इस गाने को आने वाले आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऑफिशियल एंथम भी घोषित किया गया है।

देशभक्ति, ताकत और गर्व की असली भावना को दर्शाता हुआ 'दादा किशन की जय” गाना हमारे चैंपियंस की ऊर्जा और जज़्बे को बखूबी दिखाता है। जैसे ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की, स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया। उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की जीत का पल साझा किया, जिसमें 120 बहादुर का यह जोश भर देने वाला गाना बैकग्राउंड में चल रहा था, बहादुरी और जीत को समर्पित एक सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में।

पोस्ट को गाने के साथ शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “🤩 C H A M P 1 O N S 🤩 Indiaaaaaaa, Indiaaaaaa! 🇮🇳👏🏻'

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

फिल्म के लीड एक्टर और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने भी इस जश्न में हिस्सा लिया। उन्होंने कल हुए ऐतिहासिक मैच से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तस्वीरें और वीडियो एक क्रॉसेल पोस्ट में शेयर किए। फरहान ने इस पोस्ट के साथ जोड़ा जोश से भरपूर गीत “दादा किशन की जय”, जो टीम की शानदार जीत और उनके अटूट हौसले को सलाम करने का एक बेहतरीन तरीका बना।

पोस्ट शेयर करते हुए फरहान अख्तर ने लिखा, “इतिहास रच दिया! हमारी ब्लू जर्सी वाली शेरनियों को ढेर सारी बधाई। उन्होंने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में चैंपियंस की तरह खेल दिखाया और अब... वो हैं वर्ल्ड चैंपियंस..! क्या ज़बरदस्त मैच था!! पूरी टीम का शानदार प्रदर्शन रहा। अब जश्न करते हैं...” 🫡🇮🇳🏆

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar)

120 बहादुर 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों की असाधारण वीरता की कहानी है, जिन्होंने 1962 के युद्ध में लड़ी गई ऐतिहासिक रेजांग ला की लड़ाई में हिस्सा लिया था। फरहान अख्तर ने इसमें मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी का किरदार निभाया है, जिन्होंने अपने साथियों के साथ सभी मुश्किलों के बावजूद डटे रहकर भारतीय सैन्य इतिहास की सबसे अहम लड़ाइयों में से एक को अमर बना दिया। ऐसे बता दें कि इस फिल्म के दिल में एक दमदश पंक्ति गूंजती है 'हम पीछे नहीं हटेंगे।'

इस फिल्म का डायरेक्शन रजनीश 'रेज़ी' घई ने किया है, और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट), और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फ़िल्म 120 बहादुर 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News