''परदेसिया'' के लिए फैंस ने उठाई आवाज, रिलीज करो ये प्यार वाला तूफ़ान!

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 04:00 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंटरनेट पर हंगामा मचा है… और हम भी खुद को रोक नहीं पा रहे! जैसे ही परम सुंदरी के टीज़र में परदेसिया की झलक दिखी फैंस ने एकदम क्लियर कर दिया: पूरा गाना चाहिए, और अभी चाहिए!

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की केमिस्ट्री वाले फैन एडिट्स ने सोशल मीडिया को आग लगा दी है। इंस्टाग्राम से लेकर Reddit तक हर जगह बस एक ही चर्चा है: परदेसिया कब आ रहा है?

इतना ही नहीं फैंस ने मैडॉक फिल्म्स को ऑनलाइन पेटिशन भेज दी है! फैसला साफ है इंटरनेट को परदेसिया चाहिए… और बहाने नहीं सुनने! तो जन-भावनाओं का आदर करते हुए, परम सुंदरी का ये जादुई आवाज़ में, सोनू निगम की दिल छू लेने वाली आवाज़ में जल्द ही रिलीज़ होने वाला है।

केरल की खूबसूरत बैकवॉटर लोकेशन, सोनू निगम की पुरानी यादें ताज़ा करती आवाज़, और एक इमोशनल-रोमांटिक टच परदेसिया में है देसी जज़्बात और सिनेमाई स्वैग का धांसू मिक्स। डायरेक्टर तुषार जलोटा की फिल्म परम सुंदरी, प्रोड्यूस की है दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स ने  और पहली बार साथ नज़र आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर।

जब तक गाना रिलीज़ नहीं होता और फिल्म सिनेमाघरों में नहीं आती… पेटिशन्स और कॉमेंट्स खुद बता रहे हैं कि प्यार बह रहा है  गाना सुनने का सब्र नहीं हो रहा? हमारे भी दिल में वही हाल है!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News