जापान में KGF 2 के ट्रेलर पर फैंस ने दिया जोरदार रिएक्शन, देखें वायरल
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 04:07 PM (IST)

नई दिल्ली। इंडियन सुपरस्टार यश की फैन फॉलोइंग सिर्फ इंडिया तक ही सीमित नहीं है, बल्कि विदेशों में भी उनके फैंस की कमी नहीं है। खासकर जापान में यश का क्रेज देखते ही बनता है। अब एक बार फिर यश जापान में धूम मचाने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF: चैप्टर 2 जून में वहां दोबारा रिलीज होने जा रही है।याद दिला दें कि KGF: चैप्टर 2 जब पहली बार रिलीज हुई थी, तब इसने ग्लोबल लेवल पर जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म का क्रेज अभी भी बरकरार है, खासकर जापान में यश की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में KGF 2 का ग्रैंड री-रिलीज होना वहां के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
जापान में KGF 2 को लेकर फैंस का क्रेज अब नए लेवल पर पहुंच चुका है। हाल ही में थिएटर्स में जब KGF 2 का ट्रेलर चला तो दर्शकों ने जोरदार तालियों और चीयर के साथ रिएक्ट किया। ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियोज़ इस बात का सबूत हैं कि रॉकी भाई की दीवानगी सरहदों के पार भी बरकरार है। पहले पार्ट की कामयाबी के बाद अब री-रिलीज से जापान में KGF का क्रेज फिर से जोर पकड़ने की उम्मीद है।
KGF 2 की जापान में री-रिलीज के बीच फैंस का क्रेज देखने लायक है। सोशल मीडिया पर फैन रिएक्शन्स और आर्टवर्क्स की बाढ़ आ गई है:
एक फैन ने लिखा, "जापानी ऑडियंस ने हमारी फिल्मों को जिस तरह अपनाया है, वैसा किसी ने नहीं किया 😭
तुमने उनके साथ ये क्या कर दिया है @TheNameIsYash?"
Man Japanese audience owned our movies like no other 😭
— Vignesh (@vignesh_rsy) March 18, 2025
What have you done to them @TheNameIsYash 🙏 pic.twitter.com/O3L32lJWr9
एक और ने लिखा है, “यह KGF का ट्रेलर है, जो जून में रिलीज़ होने वाला है, और इसे हाल ही में जवान की स्क्रीनिंग से पहले दिखाया गया था! कॉन्फेटी इस दमदार इमेज के साथ वाकई परफेक्ट लग रही है...! ये देखकर दिल खुश हो गया कि हर कोई इस फिल्म का कितना बेसब्री से इंतजार कर रहा है!
#TAKADABANDA #高田ドゥニヤ館KGFまつりचैप्टर3 #KGF”
先日の『JAWAN/ジャワーン』上映前に流れた、6月マサラ予定の『K.G.F』予告編の様子です!力がこもった画面に紙吹雪が合いますね…!皆様が本当にこの作品を求めておられる様が感じられて胸が熱くなりました!#TAKADABANDA #高田ドゥニヤ館KGFまつりChapter3 #KGF https://t.co/PDANI5CGuS pic.twitter.com/E3mg4xiaKJ
— 高田世界館 (@takadasekaikan) March 18, 2025
कुछ फैंस के आर्ट्स:
Toxicが日本でも公開されますように🙏#ToxicBirthdayPeek pic.twitter.com/RDTwXgn3Mo
— こまこ🎨 (@komako_o) January 8, 2025
ロキリナちゃんのお花見🌸
— amjm (@amjmchan) March 13, 2025
可愛すぎちゃったよ…! pic.twitter.com/3Mh6SuwHoJ
अक्सर यश के जापानी फैंस खास मौकों जैसे उनके जन्मदिन पर सुपरस्टार को खास अंदाज में ट्रिब्यूट देते हैं; यहां देखें :
本日2度目の放映を現地渋谷よりお伝えします📹️
— ひろったパン🍞 (@Rockys_Bread) January 8, 2025
まさかの動画じゃなくて写真になってました。うっかりさんめ🩷#HBDRockingStarYASH#ToxicTheMovie #YashBOSS#yash #YashBOSS #TOXIC#RockingFestival2025#HBDRockingStarYash#YashHappyBirthdayFromJAPAN pic.twitter.com/r3bgyRI8BT
इधर यश इस वक्त इंडियन सिनेमा की दो सबसे बड़ी फिल्मों जैसे टॉक्सिक और रामायण की तैयारी में जुटे हैं। यश इन फिल्मों में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि को-प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं, जिससे वो एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन में भी अपनी पहचान बना रहे हैं।
KGF 2 फिर से जापान में रिलीज होने जा रही है और यश अब टॉक्सिक और रामायण के जरिए सिनेमा की दुनिया में नया धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे मे जापान से आ रहे ताबड़तोड़ फैन रिएक्शंस पर नजर बनाए रखिए।