Exclusive Interview: मजेदार ही नहीं खास संदेश भी देती है फिल्म 'SOTY -2'

Wednesday, May 08, 2019 - 11:29 AM (IST)

नई दिल्ली। अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ  द ईयर-2’ को लेकर सुर्खियों मेें हैं। 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ  द ईयर’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़-तोड़ कमाई की थी, ये उसी की दूसरी कड़ी है। अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और तारा सुतारिया इस फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं।

फिल्म की कहानी एक कॉलेज के मेहनती छात्र के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी व्यक्तिगत चुनौतियों से जूझता है और ‘स्टूडेंट ऑफ  द ईयर’ कप जीतने के लिए बाकी प्रतिभागियों से सामना करता है। पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं।

पहले हिस्से का निर्देशन भी करण जौहर ने ही किया था। फिल्म प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे ने पंजाब केसरी/ नवोदय टाइम्स/ जगबाणी/ हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश है बातचीत के प्रमुख अंश :

‘जब भी फिल्म करता हूं तो नर्वस होता हूं’- टाइगर श्रॉफ
फिल्म रिलीज को लेकर उत्साहित या घबराहट महसूस होने के सवाल पर टाइगर श्रॉफ  कहते हैं, ‘देखिए, अनन्या और तारा तो फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं क्योंकि ये उनकी पहली फिल्म है। लेकिन मैं बहुत नर्वस हूं।

जब भी मैं कोई फिल्म करता हूं तो नर्वस होता हूं। मुझे इंडस्ट्री में 5 साल हो जाएंगे, लेकिन आज भी मुझे थोड़ा डर लगता है। जब मुझे इस फिल्म में काम करने का ऑफर मिला तो मैं बहुत खुश हुआ कि चलो फिर से खुद को साबित करने का और कुछ अलग करने का मौका मिला।’ 

पहली फिल्म से बिल्कुल अलग
फिल्म के पहले और दूसरे हिस्से के अंतर के बारे में टाइगर का कहना है, ‘यह फिल्म पहले हिस्से वाली ‘स्टूडेंट ऑफ  द ईयर’ से बिल्कुल अलग है। पहले दो अभिनेता थे अब दो अभिनेत्रियां हैंं।

वहीं फिल्म की कहानी भी एकदम अलग है। इस फिल्म में मुझे दो खूबसूरत लड़कियों के साथ रोमांस करने और खेल खेलने का मौका मिला है। यह संदेश प्रधान फिल्म है। यह केवल मजेदार हिस्से तक सीमित नहीं है, बल्कि महत्वपूर्ण संदेश भी देती है, जिसे हमने ट्रेलर में नहीं दिखाया है।’ 

आलिया गजब की परफॉर्मर 
आलिया के साथ काम के अनुभव पर वह कहते हैं, ‘आलिया में काम करने का अलग ही जज्बा है। वह जो करती हैं दिल से करती हैं और उसमें कोई कमी नहीं छोड़ती। आलिया गजब की परफॉर्मर हैं। उनके साथ काम करना बहुत ही अच्छा रहा।’ 

उतार-चढ़ाव जिंदगी का हिस्सा 
इंडस्ट्री में 5 साल बिताने और अपने करिअर से संतुष्ट होने के सवाल पर टाइगर कहते हैं, ‘मुझे जो मिला मैं उससे खुश हूं, मुझे अपने करिअर से कोई शिकायत नहीं है। मेरी फैन फॉलोइंग में बच्चे और बड़े सभी शामिल हैं। रही उतार-चढ़ाव की बात तो वह जिंदगी का हिस्सा होता है। एक अच्छे स्टूडेंट होने का जज्बा हम सबमें होना चाहिए। 

जल्दी ही ऋतिक के साथ फिल्म
भविष्य में किस तरह की फिल्में करना चाहेंगे, इस पर टाइगर का कहना है, मैं चाहता हूं कि ‘बागी 3’ और ‘ऋतिक वर्सेज टाइगर’ जैसी फिल्में बनें और मैं उसमें काम करूं। मुझे लगता है दर्शक इन्हें पसंद करेंगे।

मुझे ऋतिक बहुत पसंद हैं उनके साथ काम करना बहुत चैलेंजिंग और मजेदार रहेगा। एक बार सोच कर देखिए अगर ‘ऋतिक वर्सेज टाइगर’ जैसी फिल्म बने तो कितनी जबरदस्त रहेगी। हालांकि, जल्दी ही आप ऋतिक और टाइगर को एक फिल्म में देख सकते हैं।

SOTY-2 के लिए दो बार स्क्रीन टेस्ट-अनन्या पांडे
‘स्टूडेंट ऑफ  द ईयर-2’ में भूमिका मिलने के बारे में अनन्या बताती हैं, ‘मैं पहली बार करण से उनके ऑफिस में मिली थी। एक परिचित की वजह से मैं करण से मिल पाई, तभी मुझे पता चला कि वह स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 बना रहे हैं, मैं उस वक्त ग्रेजुएशन कर रही थी।करण ने कहा कि मुझे फिल्म के लिए ऑडिशन देना चाहिए। उसके बाद मैंने दो बार स्क्रीन टेस्ट दिया। यही नहीं, इस ऑडिशन के बाद मैंने पुनीत के साथ 2 महीने की वर्कशॉप भी की थी।’  

आलिया हैं मेरा आदर्श  
बॉलीवुड में अपने आदर्श के सवाल पर उनका कहना है, ‘मैं बचपन से ही फिल्मों में आना चाहती थी और मेरा आदर्श आलिया हैं, क्योंकि वह बॉलीवुड में बहुत अच्छा काम कर रही है। मैं चाहती हूं कि दर्शक मुझे भी बढ़ते हुए देखें, क्योंकि मैं शुरू से ही परफेक्ट नहीं बनना चाहती।’ 

शाहरुख के साथ फिल्म करना सपना
भविष्य में किस खान अभिनेता के साथ काम करना पसंद करेंगी, इस पर अनन्या कहती हैं, ‘शाहरुख सर के साथ काम करना मेरा सपना है। उम्मीद करती हूं कि जैसे आलिया को ‘डियर जिंदगी’ के जरिए शाहरुख के साथ काम करने का मौका मिला, काश वैसे ही मुझे भी मिल जाए।’ 

सबसे अच्छे डांस पार्टनर टाइगर : तारा सुतारिया
इगर के साथ डांस कितना मुश्किल या कितना आसान रहा, इस बारे में तारा सुतारिया कहती हैं, ‘टाइगर का एक्शन और डांस दोनों हैरान कर देने वाला है। टाइगर को डांस में कोई मैच नहीं कर सकता।

दरअसल, टाइगर डांस करते वक्तसिर्फ डांस पर फोकस नहीं करते बल्कि हर छोटी से छोटी तकनीक का भी ध्यान रखते हैं। मुझे लगता है टाइगर बॉलीवुड के सबसे अच्छे डांस पार्टनर हैं। इनके साथ डांस करने के लिए हमें बहुत मेहनत करनी पड़ी।’ 

नहीं हो रहा था यकीन
‘स्टूडेंट ऑफ  द ईयर-2’ में काम मिलने के बारे में तारा का कहना है, ‘मेरे लिए तो यह सपने जैसा था। जब मुझे पता चला कि मैं इसमें काम करने वाली हूं, तो मुझे यकीन नहीं हो रहा था और मैं अब इसे लेकर बहुत एक्साटेड हूं।’ 

अपनी फिल्मों में गाने की भी चाहत
तारा अच्छा गाती भी हैं, क्या वह फिल्मों में भी गाएंगी, इस बारे में वह कहती हैं, ‘हां मैं काफी समय से परफॉर्म कर रहीं हूं, लेकिन मैं नहीं जानती थी कि मैं बॉलीवुड फिल्मों में नजर आऊंगी।

अब जब एंट्री कर ली है, तो मैं चाहती हूं कि मुझे गाने का मौका भी मिले। अपनी फिल्मों में मुझ पर फिल्माए गए गानों को मैं अपनी आवाज देना चाहती हूं।’बता दें कि तारा कई इंटरनेशनल स्टार के साथ गाने रिकॉर्ड कर चुकी हैं। इसके अलावा वह क्लासिकल ट्रेंड डांसर और ओपेरा सिंगर भी हैं।

Chandan

Advertising