‘लव, लॉजिक और लड़ाई’ की कसमकस में फंसे युग और कैरी, जानें क्या बोलें अहलूवालिया

punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 05:17 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोनी सब पर आ रहा है एक बिल्कुल नया रोमांटिक ड्रामा “उफ़्फ़… ये लव है मुश्किल, जो न सिर्फ प्यार और रिश्तों की उलझनों को दर्शाता है, बल्कि परिवार, उम्मीद और समझदारी का भी ताज़गीभरा मेल है। इस शो में शब्बीर आहलूवालिया युग सिन्हा के रूप में एक ऐसे इंसान की भूमिका निभा रहे हैं जो दिल से नहीं, दिमाग से फैसले लेता है। वहीं आशी सिंह कैरी शर्मा बनकर ज़िंदगी को दिल से जीने और दूसरों के ज़ख्म भरने का हौसला लेकर आती हैं। निर्माता सोनाली जाफर और चैनल की प्रोग्रामिंग हेड निमिषा पांडे इस शो को सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं, बल्कि एक नई सोच का आईना मानती हैं। इस एक्सक्लूसिव बातचीत में जानिए कि इन किरदारों के पीछे क्या सोच है, और क्यों “उफ़्फ़… ये लव है मुश्किल” आज के दौर की सबसे सच्ची लव स्टोरी बनकर सामने आ रही है।  शो के बारे में शब्बीर अहलूवालिया और आशी शर्मा ने पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स, जगबाणी, और हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश:

शब्बीर अहलूवालिया
सवाल-  शो ‘उफ़्फ़ ये लव है मुश्किल’ को लेकर आपकी क्या सोच है?

जवाब- ‘उफ़्फ़ ये लव है मुश्किल’ एक ताज़गीभरी रोम-कॉम है जो पारंपरिक मेलोड्रामा से हटकर है। इसमें एक अनोखे परिवार की कहानी है जो रिश्तों की जटिलताओं और जीवन की हलचल को बहुत हल्के-फुल्के और हास्यपूर्ण तरीके से दिखाती है। हमारे लिए यह शो रोमांस, कॉमेडी और पारिवारिक ड्रामे का एक दुर्लभ मेल है, जो सोनी सब के दर्शकों के लिए एकदम उपयुक्त है। हमें इस शो को सोनाली जाफर और शानदार कलाकारों के साथ मिलकर पेश करते हुए गर्व हो रहा है।

सवाल- युग सिन्हा का किरदार आपके लिए कितना खास रहा?
जवाब- युग एक बेहद दिलचस्प किरदार है एक ऐसा इंसान जिसने अपने चारों ओर दीवारें खड़ी कर ली हैं। वो एक प्रतिष्ठित वकील है जो अपनी भावनाओं को अपने भीतर छिपाकर रखता है। उसका दिल बहुत कुछ कहना चाहता है, लेकिन उसका चेहरा कभी कुछ ज़ाहिर नहीं करता। मेरे लिए यह किरदार अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण और ताज़गीभरी भूमिकाओं में से एक है। यह शो आम प्रेम कहानियों से अलग है, और यही बात मुझे इससे जोड़ती है।

सवाल- क्या युग के किरदार में कोई ऐसी बात है जिससे आप निजी तौर पर जुड़ाव महसूस करते हैं?
जवाब- हाँ, युग की एक बात जो मुझसे जुड़ती है, वो है उसका आत्मनियंत्रण और प्रोफेशनल अप्रोच। हालांकि मैं निजी तौर पर इतना भावनाओं को नहीं छुपाता, लेकिन युग की तरह मैं भी रिश्तों को बहुत गंभीरता से लेता हूँ। उसका जो “कम बोलो, ज्यादा समझो” वाला स्वभाव है, वो मेरे व्यक्तित्व से मेल खाता है।

आशी शर्मा
सवाल- शो की कहानी बाकी रोमांटिक शोज़ से अलग कैसे है?
जवाब- हम हमेशा ऐसी कहानियां बनाना चाहते हैं जो आज के समय को दर्शाएं जहां रिश्तों में विरोधाभास भी है, आकर्षण भी और बहुत सारी चुनौतियाँ भी। ‘उफ़्फ़… ये लव है मुश्किल’ एक ऐसी प्रेम कहानी है जो परीकथाओं जैसी नहीं है। युग और कैरी दो बिलकुल अलग ध्रुव हैं एक तर्क और सतर्कता से भरा, दूसरा सपनों और प्रेम में यकीन करने वाला। यही विरोधाभास इस शो को खास बनाता है।

सवाल- कैरी का किरदार आपके लिए कितना खास है और आप उसे कैसे देखती हैं?
जवाब- कैरी एक बेहद जिंदादिल, उम्मीदों से भरी और आत्मविश्वासी लड़की है। वह दिल से सोचती है, और वहीं से फैसले भी लेती है। मुझे उसकी संवेदनशीलता और आत्मविश्वास दोनों बेहद पसंद हैं। वह हर मुश्किल परिस्थिति को समझदारी से संभालने का हौसला रखती है। उसके अंदर वो रोशनी है जो वह हर जगह फैला देती है। शब्बीर के साथ काम करना भी एक शानदार अनुभव रहा उनके साथ हर सीन में एक अलग गहराई और संतुलन नज़र आता है, जो ऑन-स्क्रीन जादू बन जाता है।

सवाल- कैरी जैसी पॉजिटिव लड़की को निभाने में क्या चुनौती रही?
जवाब- कैरी का किरदार बाहर से जितना रंगीन और खुशमिजाज़ है, अंदर से उतना ही जटिल भी है। उसे सिर्फ चुलबुली दिखाना काफी नहीं था उसकी सोच, उसका दर्द, उसकी उम्मीदें इन सबको बैलेंस करना एक एक्टर के तौर पर मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती रही। लेकिन यही तो मजा है, जब एक किरदार आपको खुद को बेहतर बनाने का मौका दे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News