ईशा गुप्ता ने अजय देवगन के साथ शुरू की ‘धमाल 4’ की शूटिंग

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 05:54 PM (IST)

नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस और बहुमुखी अभिनेत्रियों में से एक, ईशा गुप्ता एक बार फिर बड़े पर्दे पर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं और इस बार वे नज़र आएंगी अजय देवगन स्टारर कॉमेडी एक्स्ट्रावैगेंज़ा 'धमाल 4' में, जिसका निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं।

हाल ही में खबरें आई थीं कि अभिनेत्री इस महीने के अंत तक 'धमाल 4' की शूटिंग शुरू करेंगी और अब इस खबर पर मोहर लग चुकी है, क्योंकि आज ही ईशा गुप्ता को मड आइलैंड में फिल्म के सेट पर जाते हुए देखा गया, जहां 'धमाल 4'  पूरी टीम जुटी हुई थी। अब ऐसे में ये बात साफ़ हो चुकी है कि ईशा ने अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रवि किशन और संजय मिश्रा से सजी फिल्म 'धमाल 4' की शूटिंग शुरू कर दी है। और इसमें दो राय नहीं कि अपनी खूबसूरती के साथ करिश्माई स्क्रीन प्रेज़ेंस और शानदार अदाकारी के लिए मशहूर ईशा धमाल यूनिवर्स को और भी खास बनाने वाली हैं। 

गौरतलब है कि ईशा के दर्शकों को आज भी 'धमाल 3' में उनकी दमदार मौजूदगी याद है, जहां उन्होंने अपने स्टाइल और हाजिरजवाबी से खास छाप छोड़ी थी। अब जब वे 'धमाल 4' में बड़े और अहम किरदार के साथ लौट रही हैं, तो यह तय हो चुका है कि इस बार भी ईशा फिल्म में ग्लैमर, स्टाइल और नए जोश का तड़का लगानेवाली हैं।

वैसे हनी सिंह के साथ 'ब्राउन आइज़ वाली' और जुबिन नौटियाल के साथ 'इश्क मेरा' जैसे उनके सुपरहिट गानों के बाद उनकी खास अदाएं, बेहतरीन अंदाज और अजय देवगन के साथ उनकी सिज़लिंग केमिस्ट्री पानी में आग लगानेवाली है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News