एकता कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत को किया याद, फैन की गुजारिश पर कही ये बात

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 07:19 PM (IST)

नई दिल्ली। मनोरंजन जगत की मशहूर निर्माता एकता आर कपूर ने टेलीविजन की दुनिया में अपनी अनूठी कहानियों और यादगार शोज के साथ एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने अपने शो के जरिए न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि टेलीविजन से लेकर थिएटर और ओटीटी तक हर मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। एक दशक से भी अधिक समय तक टेलीविजन की दुनिया में राज करने वाली एकता के शोज आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं। यही कारण है कि एक फैन ने हाल ही में उनसे ‘पवित्र रिश्ता’ जैसे शो फिर से बनाने की अपील की।

एकता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘पवित्र रिश्ता’ का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए लिखा:

"यादें और भावनाएं लहरों की तरह आती हैं, और शायद आज का दिन भी ऐसा ही है... जन्मदिन मुबारक हो, जहां भी हो, चमकते रहो, मुस्कराते रहो, याद रखना कि तुमसे प्यार किया जाता है!"

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा -

"कृपया और ऐसे सीरियल बनाइए... टीवी को नई क्रांति की जरूरत है और यह सिर्फ आप ही कर सकती हैं @ektarkapoor"

इस पर जवाब देते हुए एकता ने लिखा -

"@priyankkabsht मुझे टीवी सबसे ज्यादा पसंद है, लेकिन मीठे शोज बनाना बहुत कठिन है। टीवी मेरा सबसे पसंदीदा माध्यम है, लेकिन कंपनी चलाने और फिल्मों में मेरा ज्यादातर समय चला जाता है :("

पिछले साल भी एकता के लिए बेहद खास रहा। उन्होंने कई हिट फिल्मों के जरिए बॉक्स ऑफिस पर अपना लोहा मनवाया। ‘Crew’, ‘लव सेक्स और धोखा 2’, ‘द बकिंघम मर्डर्स’, और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जैसी फिल्मों ने अलग-अलग शैलियों में दर्शकों को लुभाया। अब उनकी अगली बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भूत बंगला’ में अक्षय कुमार नजर आएंगे। एकता ने अपनी विविधता और रचनात्मकता के साथ दर्शकों को हर बार कुछ नया दिया और मनोरंजन उद्योग में अपनी मजबूत पकड़ बनाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News