स्त्री 2 की जबरदस्त मांग, एडवांस बुकिंग की गई शुरू
punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 06:01 PM (IST)
नई दिल्ली। स्त्री 2 फिल्म की रिलीज़ से पहले ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दर्शकों की इस भारी मांग को देखते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने एक बड़ा कदम उठाते हुए एडवांस बुकिंग पहले से ही शुरू कर दी है। ये फैसला इसलिए लिया गया है ताकि आप अपने पसंदीदा शो के लिए आसानी से टिकट बुक कर सकें और इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का पहला शो मिस न करें।
14 अगस्त को स्त्री 2 के रिलीज़ के दिन थिएटर्स में आने के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दीजिए। खास बात ये है कि इस दिन खासतौर पर नाइट शो भी रखे गए हैं। ताकि आप रात को भी इस फिल्म को एंजॉय कर सकेंगे।
इस फिल्म की अद्भुत कहानी और अदाकारी को देखते हुए स्त्री 2 की डिमांड काफी ऊंचाई पर है। इसलिए ये सुनिश्चित कर लें कि आप अपनी सीट्स पहले से ही बुक कर लें। एडवांस बुकिंग अब शुरू हो चुकी है, और टिकट्स तेजी से बिक रहे हैं। कहीं ऐसा न हो कि आप देर कर दें और फिर टिकट मिलना मुश्किल हो जाए।
तो फिर देर किस बात की? अभी अपने नजदीकी थिएटर में स्त्री 2 के लिए अपनी सीट्स रिजर्व करें और इस सुपरहिट फिल्म के अनुभव का हिस्सा बनें!