‘आपकी गोल्डन जुबली पर हार्दिक बधाई सर!’ – डीएसपी ने लाखों प्रशंसकों के साथ सुपरस्टार रजनीकांत को किया सलाम

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 04:36 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जैसे ही थलाइवा रजनीकांत भारतीय सिनेमा में अपने 50 गौरवशाली वर्षों का ऐतिहासिक पड़ाव पार करते हैं फिल्म इंडस्ट्री के हर कोने से शुभकामनाएं और बधाई संदेश उमड़ पड़ी हैं। इन्हीं में से एक सबसे भावनात्मक संदेश था भारत के एक प्रमुख संगीतकार रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद (डीएसपी) की ओर से, जिन्होंने लाखों प्रशंसकों के साथ मिलकर इस महान कलाकार की विरासत को सलाम किया। 

हालांकि डीएसपी और रजनीकांत ने अभी तक किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया है, फिर भी दोनों के बीच परस्पर आपसी सम्मान स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। डीएसपी के यह शब्द उस भावना और प्रेरणा को दर्शाते हैं कि रजनी सर सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक प्रतीक के रूप में कितनी गहरी प्रेरणा देते हैं।

अपने सोशल मीडिया पर डीएसपी ने लिखा, "स्टाइल, स्वैग और अल्टीमेट एंटरटेनमेंट के 50 शानदार साल.. हमारे प्यारे सुपरस्टार रजनीकांत सर.. आपकी गोल्डन जुबली पर हार्दिक बधाई सर और धन्यवाद थलाइवा #रजनीकांत 50।" 

उन्होंने रजनीकांत की हाल ही में रिलीज़ हुई 171वीं फिल्म ‘कूली’ की पूरी टीम को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, "और कुली और पूरी टीम को एक शानदार ब्लॉकबस्टर की शुभकामनाएं!!!"

डीएसपी की हार्दिक शुभकामनाएँ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में इस सिनेमाई दिग्गज के सफ़र के प्रति उनकी सम्मान और सराहना को खूबसूरती से दर्शाती है। भले ही उन्होंने अभी तक रजनीकांत के साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया, लेकिन यह शुभकामनाएं इस बात की गवाही देती है कि रजनीकांत का प्रभाव सिर्फ फिल्म सेट तक सीमित नहीं है। 

उनके सफ़र ने संगीत, सिनेमा और अन्य क्षेत्रों के कलाकारों की कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है। जैसे-जैसे कूली रिलीज़ होकर थलाइवा के करियर में एक और मील का पत्थर जोड़ती है, वहीं डीएसपी के शब्द प्रशंसकों और साथियों की सामूहिक भावनाओं, पिछले 50 वर्षों के प्रति कृतज्ञता और आने वाले समय के लिए अदम्य उत्साह को प्रतिध्वनित करते हैं। रजनीकांत को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News