‘दृश्यम 2’ ने जबरदस्त ग्रोथ करते हुए दूसरे और तीसरे दिन की धमाकेदार कमाई!
punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2022 - 01:35 PM (IST)

मुंबई। 2015 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' का सीक्वल ' दृश्यम-2 इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शकों को फिल्म से काफी उम्मीदें थी। वहीं अब फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन सामने आ गया है। ये कहना गलत नहीं होगा कि 'दृश्यम-2' ने बॉक्स ऑफिस पर एक नई उम्मीद जगा दी है।
दरअसल, इस साल बॉलीवुड फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। ऐसे में अजय देवगन की 'दृश्यम-2' ने पहले दिन उम्मीद से बढ़कर कमाई कर कई बड़े बजट की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
जी हां, बिनी किसी मसाला, आइटम नंबर के बावजूद भी फिल्म ने दूसरे और तीसरे दिन भी पूरे भारत में 21.59 करोड़ रुपये की कमाई के साथ रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म ने बीते शुक्रवार और बीते शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर कुल 36.97 करोड़ की शानदार कमाई की है। आने वाले दिनों में फिल्म के और बढ़ने और ज्यादा कमाई करने की उम्मीद है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिकी विदेश मंत्री ने बीजिंग की यात्रा पर लगाया ब्रेक, जानें क्या है वजह?

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई, शराब बेचते कारिंदे को किया काबू

राष्ट्रपति मुर्मू से सिंगापुर के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुंदरेश मेनन ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

सोनीपत में 2 बच्चियों के साथ दुष्कर्म, पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध हालत में मिली थीं दोनों पीड़ित