Don't Drink & Drive Review : रोमांच और रहस्य से भरी है ' Don't Drink & Drive', आखिर में छोड़ा ऐसा मैसेज कि सोचने पर मजबूर होंगे आप

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2022 - 11:37 AM (IST)

Rating :  4
Cast :  गगन अरोड़ा (Gagan Arora), अर्जुन माथुर (Arjun Mathur) , जितेंद्र जोशी (Jitendra Joshi) 
Director : जय शर्मा (Jay Sharma) 

अक्सर कहा जाता है कि शराब पीकर गाडी ना चलाए लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जो इसपर अम्ल नहीं करते और कई बार तो उन्हें इस बात का अंजाम भी भुगतना पड़ता हैं , और इसी पर आधारित है शार्ट फिल्म 'डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव’ , जो 10 नवंबर को अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज़ हो चुकी है, 22 मिनट 17 सैकेंट की इस शार्ट फिल्म में कई सारे ट्विस्ट और टर्न भी नज़र आए लेकिन जो आखिर में इसमें एक संदेश दिया गया है वो सबको सोचने पर मजबूर जरूर करता है, इसमें गगन अरोड़ा, अर्जुन माथुर और जितेंद्र जोशी मुख्य किरदार निभाते नज़र आ रहें है तो वहीँ इसका निर्देशन जय शर्मा ने किया है। 

कहानी – 
इस शार्ट फिल्म में एक ऐसे लड़के की कहानी दिखाई गई है जो शराब इतना शराब के नशे में था कि उसे पता भी नहीं चला कि कब उसके साथ सफर करने वाला एक अजनबी उसको लूट के चला गया, दरअसल फिल्म की शुरुआत में गगन अरोड़ा शराब के नशे में शादी के वेन्यू से बाहर आते हैं और बाहर खड़े एक अजनबी अर्जुन माथुर(अर्जुन माथुर) से हाइवे का रास्ता पूछते है तो वो अजनबी उससे लिफ्ट मांगता है तभी रस्ते में अपनी हाई एन्ड गाडी की स्पीड का सैंपल भी गगन अरोरा दिखाते हैं लेकिन वहीँ रस्ते में उन्हें पुलिस मिल जाती है जो ना सिर्फ नौजवान से पैसे लेती है बल्कि उसका लाइसेंस भी रख लेते हैं लेकिन उस वक्त साथ में मौजूद अजनबी उसको वहां से छुड़वा लेता है लेकिन बाद में नौजवान को पता चला है कि अजनबी एक जादूगर है जो हाथ की सफाई से उसका सारा समान चोरी कर रहा है , लेकिन जब नौजवान उस अजनबी को भी ड्राप कर देता है और सुबह हो जाती है तब जाकर उस नौजवान को पता चलता है की वो सब यानी अजनबी और पुलिस वाला मिले हुए थे जिन्होंने मिलकर उसे लूट लिया यहाँ तक की उसकी गाडी भी चोरी कर ली लेकिन शराब के नशे में उसे पता ही नहीं चला।  

एक्टिंग – 
इस शार्ट फिल्म में सिर्फ तीन ही किरदार दिखाए गए हैं वो हैं गगन अरोड़ा, अर्जुन माथुर और जितेंद्र जोशी , जिन्होंने अपने किरदार के साथ पूरी ईमानदारी की है , गगन अरोड़ा एक शराबी नौजवान के रोल में बिलकुल फिट बैठ रहें है और अर्जुन माथुर भी उस अजनबी के किरदार में बिलकुल ढल गए , पुलिस कर्मी के रोल में जितेंद्र जोशी ने बहुत अच्छा काम किया है क्यूंकि आखिर तक किसी को भी ये पता नहीं चला कि वो नकली पुलिस वाला है , कुल मिलकर एक्टिंग के नंबर में ये शार्ट फिल्म नंबर 1 है।

रिव्यू – 
फिल्म की कहानी इतनी जबरदस्त है कि एक बार शुरू की फिल्म आपको पूरी देखने को मजबूर कर देगी, डायलॉग्स भी इस फिल्म के लाजवाब है और अगर बात करें डायरेक्शन की तो जय शर्मा ने इसमें कमाल का काम किया, थोड़े समय में ये फिल्म इतना अच्छा मैसेज दे रही है कि आप इसे देखने के बाद सोचने पर जरूर मजबूर हो जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Custom

Auto Desk