Review: डॉक्टरों के जीवन की जटिलताओें को पेश करती है सीरीज ''डॉक्टर्स ''
punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 12:19 PM (IST)
सीरीज: डॉक्टर्स (Doctors)
निर्देशन: साहिर रजा (Sahir Raza)
स्टारकास्ट: शरद केलकर (Sharad Kelkar),हरलीन सेठी (Harleen Sethi),आमिर अली (Aamir Ali), विराफ पटेल (Viraaf Patel), विवान शाह (Vivaan Shah)
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म: Jio Cinema
रेटिंग-3.5*
डॉक्टर्स : जियो सिनेमा लेकर आई है एक नई मेडिकल ड्रामा सीरीज जिसमें शरद केलकर, हरलीन सेठी जैसे कई माहिर कलाकार नजर आ रहे हैं। साहिर रजा द्वारा निर्देशित सीरीज डॉक्टर्स की कहानी डॉक्टरों के जीवन पर आधारित है, यह नाटक एक प्रमुख अस्पताल के तनावपूर्ण माहौल में प्रेम, प्रतिशोध और जटिल रिश्तों की गहरी और दिलचस्प कहानी पेश करता है। डॉक्टर्स, 27 दिसंबर यानि आज से जियो सिनेमा प्रीमियम पर स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज में शरद केलकर, हरलीन सेठी, आमिर अली, विराफ पटेल और विवान शाह मुख्य किरदारों में है। आइए जानते हैं कैसी है सीरीज 'डॉक्टर्स'।
कहानी
सीरीज की कहानी की बात करें तो यह डॉक्टरों की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती है। कहानी में मुख्य किरदार में नजर आ रहे शरद केलकर उर्फ डॉ ईशान आहूजा और उनके साथ नजर आ रहीं हैं हरलीन सेठी उर्फ डॉ नित्या वासू। इस सीरीज में आप देखेंगे कि कैसे एक डॉक्टर अपनी पर्सनल लाइफ और इमोशनस को किनारे रख अपने फर्ज को निभाते हैं। सीरीज में डॉ नित्या वासू जिन्होंने अस्पताल ज्वाइन किया लेकिन एक मकसद के साथ और वो मकसद है डॉ ईशान आहूजा से बदला, इस बदले के बारे में डॉ ईशान आहूजा को पता चल जाता है। डॉ ईशान को नित्या बिल्कुल पसंद नहीं करती लेकिन कब वो पसंद प्यार में बदल जाती है दोनों को पता ही नहीं चलता। यह कहानी इतनी भी सिंपल नहीं, उनके इस रिश्ते भी दो अलग किरदार हैं लेखा और रो। लेखा जो ईशान की मंगेतर होती है और रो जो नित्या को बचपन से पसंद करता है। कहानी में आगे बढ़ेंगे तो देखेंगे कि कैसे एक डॉक्टर हर रोज एक नई चुनौती का सामना करते हैं। इस सीरीज में आप देखेंगे कि नित्या ईशान से बदला क्यों लेना चाहती है और क्या लेखा और रो को अपना प्यार मिलता है। अब सीरीज में और क्या क्या दिलचस्प होने वाला है उसके लिए आपको पूरी सीरीज देखनी होगी।
एक्टिंग
सीरीज डॉक्टर्स में शरद केलकर, हरलीन सेठी, आमिर अली, विराट पटेल और विवान शाह जैसे कई एक्टर्स नजर आ रहे हैं। शरद केलकर जो एक दिग्गज कलाकार हैं और उन्होंने इस सीरीज में अपनी भूमिका को बखूबी निभाया तो वहीं हरलीन सेठी ने भी अपने किरदार में जान डाल दी है। हरलीन जिन्होंने प्यार और बदले की भावना को इक कदर पेश किया कि वह कहीं से भी एक्टिंग नहीं लग रही। आमिर अली सीरीज में नित्या वासू के भाई का किरदार अदा कर रहे हैं और उनके किरदार का नाम है डॉ. धवल वासु, वह एक सीरीयस किरदार अदा कर रहे हैं जिसके साथ कुछ ऐसा हुआ होता है जिसने धवल के पूरे व्यवहार को बदल दिया होता है। विराफ पटेल और विवान शाह ने भी अपनी किरदार के साथ न्याय किया और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।
डायरेक्शन
सीरीज डॉक्टर को साहिर रजा द्वारा डायरेक्ट किया गया है। शुरूआत में सीरीज काफी इंट्रस्टिंग मोड़ से शुरू होती है लेकिन बीच कहीं न कहीं थोड़ी स्लो लगने लगती है लेकिन फिर सीरीज में एक के बाद एक उतार चढ़ाव आते हैं जो उसे और भी रोमांचक बनाते चले जाते हैं। सीरीज में आप डॉक्टर्स की रियल लाइफ के बारे में जानेंगे कि कभी कभी अपने इमोशन से उठ कर लोजिकली सोचना पड़ता।
संक्षेप में कहा जाए तो डॉक्टर्स एक दिलचस्प मेडिकल ड्रामा है जो रोमांच, सस्पेंस ओर इमोशन से भरपूर है। कुल मिलाकर सीरीज अच्छी है और आपको अपनी सीट से बांधे रखने वाली है।