Movie Review: खूब हंसाएगी कुणाल खेमू की Madgaon Express, देव्येंदु और प्रतीक गांधी की जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग

Friday, Mar 22, 2024 - 12:58 PM (IST)

फिल्म- मडगांव एक्सप्रेस (Madgaon Express)
निर्देशक- कुणाल खेमू (Kunal Kemmu)
स्टारकास्ट- दिव्येंदु (Divyenndu), प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) , अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary), नोरा फतेही  (Nora Fatehi), उपेंद्र लिमये  (Upendra Limaye), छाया कदम (Chhaya Kadam) 
रेटिंग- 4


Madgaon Express: जबरदस्त कॉमेडी और हंसी से लोट-पोट करने वाली अब तक आपने कई फिल्में देखीं होंगी। कुणाल खेमू भी एक ऐसी ही फिल्म लेकर आए हैं 'मडगांव एक्सप्रेस', जो आज यानी 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का लेखन से लेकर निर्देशन का काम उन्होंने खुद किया है। ऐसे में यह कुणाल की बतौर निर्देशक डेब्यू फिल्म है, जिसके निर्माता 'फुकरे' जैसी बेहतरीन कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी बनाने वाले फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी हैं। 'मडगांव एक्सप्रेस' में  दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं फिल्म की कहानी..

कहानी 
'बचपन के सपने... लग गए अपने' यह लाइन पढ़कर आपको मालूम हो ही गया होगा कि सपने पूरा करने के चक्कर में किसी की जबरदस्त क्लास लगने वाली है। तीन दोस्त डोडो (दिव्येंदु), पिंकू (प्रतीक गांधी) और आयुष (अविनाश तिवारी) का बचपन से सपना है कि वह गोवा घूमने जाएं लेकिन हर बार उनका ट्रिप कैंसिल हो जाता है। बड़े होने पर आयुष और पिंकू विदेश में सैटल हो जाते हैं और डोडो यहीं रह जाता है।

 

वह घर पर खाली बैठे अपनी तस्वीर सेलिब्रिटीज के साथ एडिट करके सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है। ताकि सभी को दिखा सके कि वह कितना अमीर है। उसके दोस्तों को भी यही लगता है कि डोडो बहुत बड़ा रईस है। ऐसे में आयुष और पिंकू इंडिया आते हैं और डोडो के साथ मिलकर ट्रिप प्लान करते हैं। डोडो अपने दोनों दोस्तों को झूठ बोलकर 'मडगांव एक्सप्रेस' में बिठाकर गोवा ले जाता है। रास्ते में उनका क्या हाल होता है? उनका गोवा का ट्रिप कैसा होने वाला है? और क्या आयुष और पिंकू डोडो की असलियत जान पाएंगे? यह देखने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। 


एक्टिंग 
दिव्येंदु शर्मा से जैसी उम्मीद थी, इस फिल्म में भी उन्होंने वैसा ही काम किया है। डोडो के किरदार में वह एकदम परफेक्ट लगे हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी जबरदस्त है। वहीं प्रतीक गांधी ने भी बढ़िया काम किया है, उनका ड्रग्स वाला सीन आपको बहुत गुदगुदाएगा। 'काला' और 'बंबई मेरी जान' के बाद अविनाश तिवारी आयुष के किरदार में आपको सरप्राइज करेंगे। वहीं नोरा फतेही को जितना भी स्क्रीन टाइम मिला वह उसमें ग्लैमर का खूब तड़का लगाती हैं। उपेंद्र और छाया कदम ने भी किरदार के मुताबिक अच्छा काम किया है।

डायरेक्शन 
बतौर निर्देशक कुणाल खेमू की यह पहली फिल्म है, लेकिन उनकी लेखन शैली और डायरेक्शन में यह बिल्कुल भी झलकता नहीं है। उन्होंने जिस तरह कॉमेडी को दिलचस्प अंदाज में दिखाया है, वो बेहतरीन लगता है। बैकग्राउंड म्यूजिक से लेकर एडिटिंग भी ठीक है। सीन के हिसाब से गाने भी अच्छे लगते है। हालांकि कुछ सीन बेतुके लगते हैं लेकिन उन्हें इग्नोर किया जा सकता है। कुल मिलाकर कहें तो 'मडगांव एक्सप्रेस' में आपको बहुत मजा आने वाला है। अगर आप कॉमेडी फिल्म देखने के शौकीन हैं, तो यह फिल्म देखकर आप हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे। 

Varsha Yadav

Advertising