जी5 की ओरिजिनल फिल्म डिस्पैच को भारत के प्रमुख फिल्म फेस्टिवल IFFI में मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 05:47 PM (IST)

नई दिल्ली। ज़ी5 की ओरिजिनल फिल्म डिस्पैच, जिसमें मनोज बाजपेयी, शहाना गोस्वामी और अर्चिता अग्रवाल मुख्य भूमिकाओं में हैं और जिसका निर्देशन कानू बहल ने किया है, का 21 नवंबर को गोवा में आयोजित प्रतिष्ठित 55वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में विशेष प्रदर्शन किया गया। यह स्क्रीनिंग सिनेप्रेमियों, समीक्षकों और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की खचाखच भरी हॉल में हुई, और फिल्म को जोरदार तालियों के साथ सराहा गया। यह इवेंट इस रोमांचक इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ।

फिल्म, जो अपराध पत्रकारिता की काली दुनिया में गहराई से उतरती है, ने अपनी तीव्र कहानी और शानदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मनोज बाजपेयी द्वारा निभाए गए जॉय बाग, जो एक भ्रष्ट सिस्टम से जूझ रहे थके हुए पत्रकार की भूमिका में हैं, को दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त प्रशंसा मिली। उनके शानदार अभिनय ने एक बार फिर उनके करियर की ऊंचाईयों को साबित किया। शहाना गोस्वामी (श्वेता बाग) और अर्चिता अग्रवाल (प्रerna प्रकाश) ने भी अपने प्रभावशाली और गहन अभिनय से कहानी में कई परतें जोड़ीं। स्क्रीनिंग के दौरान हॉल में मौजूद दर्शक फिल्म की जटिल कहानी, दिलचस्प प्रस्तुति और रोमांचकारी अभिनय में डूबे हुए नज़र आए, जो निर्देशक कानू बहल की बेमिसाल रचनात्मकता का परिणाम है।

अपनी खुशी और उत्साह साझा करते हुए, निर्देशक कानू बहल ने कहा,“डिस्पैच को निर्देशित करना मेरे लिए एक खास अनुभव रहा है। मैं बहुत आभारी हूं कि मनोज बाजपेयी के अद्वितीय प्रदर्शन ने हमारी कल्पना को साकार किया। उनके द्वारा निभाए गए जटिल किरदार ने कहानी को गहराई दी और दर्शकों को इससे जुड़ने में मदद की। आईएफएफआई जैसे प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव में इस कहानी को प्रस्तुत करना हमारे लिए गर्व की बात है। वहां उपस्थित दर्शकों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने हमें बेहद खुशी और गर्व का अनुभव कराया। अब मैं उम्मीद करता हूं कि जब यह फिल्म ज़ी5 पर रिलीज होगी, तो दर्शकों को भी यही अनुभव होगा।”

कानू बहल के कुशल निर्देशन के साथ तीखी कहानी के संगम ने डिस्पैच को पत्रकारिता की काली सच्चाई और सत्य की खोज में पत्रकारों के सामने आने वाली नैतिक दुविधाओं की जटिलता को प्रभावी ढंग से पेश किया। आईएफएफआई में मिली जोरदार प्रतिक्रिया के बाद डिस्पैच अब 13 दिसंबर को ज़ी5 पर प्रीमियर के लिए तैयार है। ज़ी5 पर जल्द रिलीज़ होने वाली डिस्पैच दर्शकों को एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का वादा करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News