डिश टीवी इंडिया और C21 मीडिया ने मिलकर कॉन्टेंट इंडिया को किया लॉन्च, भारत को वैश्विक कंटेंट हब बनाने का लक्ष्य
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 01:01 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत के मनोरंजन उद्योग की वैश्विक मंच पर बढ़ती ताकत और अपार क्षमता को देखते हुए, डिश टीवी इंडिया एक बड़ा कदम उठाते हुए 'कॉन्टेंट इंडिया 2025' लॉन्च कर रहा है। यह पहल भारतीय कॉन्टेंट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने और भारत को मनोरंजन जगत का वैश्विक लीडर बनाने की दिशा में एक परिवर्तनशील बदलाव साबित होगा।
यह ऐतिहासिक पहल भारत के कॉन्टेंट उद्योग को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यूके स्थित C21 मीडिया के साथ साझेदारी में बनी यह पहल न केवल सीमाओं के पार सहयोग को बढ़ावा देगी, बल्कि नवाचार को प्रोत्साहित करते हुए भारत की शानदार प्रोडक्शन, पोस्ट-प्रोडक्शन और कॉन्टेंट क्रिएशन क्षमताओं को दुनिया के सामने पेश करेगी। इसका उद्देश्य है भारत के कॉन्टेंट इकोसिस्टम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना और वैश्विक मंच पर इसकी बेजोड़ प्रतिभा और गुणवत्ता को स्थापित करना।
1-3 अप्रैल, 2025 को आयोजित होने वाला तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन, पूर्ण कॉन्टेंट इंडिया 2026 कार्यक्रम की नींव रखेगा। C21 मीडिया की साझेदारी में, यह आयोजन वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय कॉन्टेंट लंदन और कॉन्टेंट अमेरिका के सफल प्रारूपों पर आधारित है। यह मंच रचनाकारों, उत्पादकों, वितरकों, प्लेटफार्मों और चैनलों सहित इंडस्ट्री के प्रमुख खिलाड़ियों को एक साथ लाएगा, जहां बाजार, सम्मेलन और नेटवर्किंग के बेहतरीन अवसर मिलेंगे।
डिश टीवी इंडिया, कॉन्टेंट एग्रीगेशन और डिस्ट्रीब्यूशन में अग्रणी है, भारतीय कॉन्टेंट को वैश्विक मंच पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है। यह पहल न केवल दुनिया भर में भारतीय कहानियों और संस्कृति को दर्शाने का मौका देगी, बल्कि वैश्विक कॉन्टेंट क्रिएटर्स और प्लेटफॉर्म्स को भारत में नए अवसर तलाशने के लिए भी प्रेरित करेगी।
डिश टीवी इंडिया के सीईओ और कार्यकारी निदेशक, श्री मनोज डोभाल ने कहा, "भारतीय मनोरंजन उद्योग इस समय एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है, जहां हमारी कहानियां और कॉन्टेंट अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के बीच खूब पसंद की जा रही हैं। कॉन्टेंट इंडिया 2025 हमारा एक ऐसा प्रयास है, जो भारतीय रचनाकारों को सशक्त बनाकर वैश्विक मंच के अवसरों को और करीब लाएगा। हमारा मकसद नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देना है ताकि भारत को एक वैश्विक कॉन्टेंट हब के रूप में स्थापित किया जा सके और इस इंडस्ट्री को सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ाया जा सके।"
अपने 582 से अधिक चैनलों, 21 ओटीटी ऐप्स और अत्याधुनिक तकनीकी प्लेटफार्मों के मजबूत नेटवर्क के साथ, डिश टीवी इंडिया, कॉन्टेंट इंडिया 2025 पहल का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह मंच भारतीय निर्माताओं को सहयोग, सीखने और बाजार विस्तार के शानदार अवसर प्रदान करेगा, ताकि वे लगातार बदलते वैश्विक कॉन्टेंट परिदृश्य में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कर सकें और इसका अधिकतम लाभ उठा सकें।
C21 के प्रधान संपादक और प्रबंध निदेशक डेविड जेनकिंसन ने कहा, "भारत का मनोरंजन उद्योग अपनी रचनात्मकता और नवीनता के साथ वैश्विक सामग्री परिदृश्य में आगे बढ़ने की अद्भुत क्षमता रखता है। डिश टीवी इंडिया के साथ हमारी साझेदारी से हम इस उद्योग के बेहतरीन प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने और ऐसे सहयोग को बढ़ावा देने का मौका पा रहे हैं, जो विकास को बढ़ावा देता है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉन्टेंट निर्माताओं के लिए नए अवसर का रास्ता खोलता है।"
यह पहल डिश टीवी इंडिया की इस बात को दर्शाती है कि वह मनोरंजन उद्योग में नई दिशा और बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।