''तंगालन'' के रिलीज से पहले चियान विक्रम और S.S राजामौली के नए प्रोजेक्ट की चर्चा शुरू!

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 12:49 PM (IST)

मुंबई। चियान विक्रम ने तंगालन के ट्रेलर में अपनी दमदार उपस्थिति से सभी को चकित कर दिया है। लेकिन इस अभिनेता की एक और बड़ी परियोजना है जिसमें वे प्रसिद्ध निर्देशक एस. एस. राजामौली के साथ काम करेंगे। 

S. S. राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'SSMB29' फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। चियान विक्रम के इस फिल्म में खलनायक के रूप में नजर आने की अटकलें तेज हो गई थीं। हालांकि, विक्रम ने इन अटकलों को न तो पूरी तरह से नकारा और न ही स्वीकार किया, बल्कि केवल इस सहयोग के संकेत दिए हैं। चियान विक्रम ने हाल ही में हैदराबाद में 'तंगालन' की रिलीज से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा, राजामौली सर मेरे अच्छे दोस्त हैं। हम कुछ समय से इसपर बातचीत कर रहे हैं। निश्चित ही हम एक साथ फिल्म करेंगे।

इसकी जानकारी ने दर्शकों में उत्साह को और बढ़ा दिया है, जो चियान विक्रम और एस. एस. राजामौली की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह निश्चित रूप से एक और महाकाव्यात्मक सिनेमाई अनुभव को दर्शाएगा।

चियान विक्रम और मलविका मोहनन की प्रमुख भूमिकाओं वाली 'थंगालन' कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड्स की ऐतिहासिक बैकड्रॉप पर आधारित है। यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में दुनियाभर में रिलीज होगी। फिल्म की संगीत रचना जी.वी. प्रकाश कुमार ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News