फिल्मों से फैशन तक, दीपिका ने भारत का नाम किया रोशन, भविष्य में भी धमाकेदार लाइनअप तैयार
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 03:39 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दीपिका पादुकोण सच में एक ग्लोबल आइकन हैं। जिस तरह वो भारतीय सिनेमा को इतनी शान और आत्मविश्वास के साथ दुनियाभर में लेकर गई हैं, वो कमाल है। उनकी अपनी अलग स्टाइल, जबरदस्त परफ़ॉर्मेंस और उनकी नैचुरल करिश्मा ने उन्हें दुनिया भर में पसंद किया जाने वाला चेहरा बना दिया है। फिल्मों से लेकर बिज़नेस तक, मेट गाला से लेकर फीफा वर्ल्ड कप तक, और यहां तक कि ऑस्कर तक दीपिका लगातार दुनिया के सबसे बड़े मंचों पर भारत का नाम रोशन करती रही हैं। एक ऐसी एक्ट्रेस के तौर पर, जिसने कई और लोगों को दुनिया भर में चमकने का रास्ता दिखाया, दीपिका ने अपने सफर में बहुत लंबा रास्ता तय किया है। आज वह गर्व के साथ ‘ग्लोबल इंडियन’ कहलाती हैं और इसे वह अपनी नहीं बल्कि हम सबकी जीत मानती हैं।
दीपिका, जो एक तरह से शुरुआत करने वाली रहीं, उन्होंने दुनिया भर के बड़े-बड़े लग्ज़री ब्रांड्स में भारत की बढ़ती पहचान को आगे बढ़ाने में बहुत अहम भूमिका निभाई है। वह पहली भारतीय थीं जिन्हें दुनिया के मशहूर और महंगे फैशन ब्रांड्स लुई वुइटन और कार्टियर ने अपना चेहरा बनाया। इसी से उन्होंने भारत की बढ़ती पहचान के लिए रास्ता तैयार किया और आने वाले सालों में बाकी भारतीय सितारों के लिए भी ये दरवाज़ा खोल दिया, ताकि वे भी इस नई लहर का हिस्सा बन सकें।
एक इंटरव्यू के दौरान जब दीपिका से पूछा गया, एक एक्टर और बिज़नेसवुमन के तौर पर आपने सच में भारत को दुनिया के बड़े मंच तक पहुँचाया है। आपके साथ ‘ग्लोबल इंडियन’ शब्द हमेशा जुड़ा रहता है। इसका आपके लिए असली मतलब क्या है?" तो उन्होंने जवाब दिया, "ये बहुत आसान है। अपने मूल, अपनी संस्कृति और अपनी पहचान को अपनाना। बहुत समय तक हम भारतीय दुनिया के बाकी देशों से बहुत ज़्यादा प्रभावित रहे हैं। मैं हमेशा ये सोचती थी, ऐसा क्यों? हम दूसरों की नकल क्यों कर रहे हैं, बजाय इसके कि हम खुद रास्ता दिखाएँ? और एक टैलेंट के तौर पर, मुझे कभी समझ नहीं आया कि हमें अपने आप को क्यों बदलना चाहिए, सिर्फ इसलिए कि किसी और को हम वैसे पसंद आएँ। अगर दुनिया दूसरे देशों की फिल्में और कलाकारों को अपनाती है, तो हमें क्यों अपने आप को कमज़ोर करना चाहिए? मुझे लगता है ये उनकी जानकारी की कमी है, हमारी गलती नहीं। मेरे लिए ‘ग्लोबल इंडियन’ का मतलब है हम जैसे हैं, उसी पर गर्व करना, माफ़ी न माँगना, और उसी को दुनिया के सामने पेश करना।"
उन्होंने आगे कहा, "जब लुई वुइत्तों ने लॉस एंजेलिस में मेरे कैंपेन के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए, तो मुझे ये मेरी जीत नहीं लगी। मुझे लगा कि आखिरकार हमें देखा जा रहा है। और अब जब मैं आलिया को गुच्ची का चेहरा बनते देखती हूँ, अनन्या को चैनल के साथ, और बाकी लड़कियों को भी ग्लोबल ब्रांड्स के साथ काम करते देखती हूँ, तो लगता है कि हम सब मिलकर आगे बढ़ रहे हैं। मुझे हम सब पर गर्व होता है, सिर्फ खुद पर नहीं।"
फिल्मों की बात करें तो, दीपिका के पास आगे फिल्मों की एक शानदार लाइनअप है। हम उन्हें शाहरुख खान की सुर्खियों में रहने वाली फिल्म किंग में देखने वाले हैं। इसके अलावा वो अटली की आने वाली फिल्म में भी नज़र आएंगी।
