DEATH ANNIVERSARY: बॉलिबुड के ‘ठाकुर’ के नाम से मशहूर थे संजीव कुमार, जानिए इनसे जुड़ीं बातें

punjabkesari.in Sunday, Nov 06, 2022 - 11:15 AM (IST)

मुंबई। अपनी शानदार एक्टिंग  से दर्शकों के दिल में उतर जाने वाले संजीव कुमार यदि आज हमारे बीच होते तो आज वे  चौरासी  साल के होते। जी हम हात कर रहें है, संजीव कुमार जी की, जिन्हे इस दुनिया से गए हुए पूरे सैंतीस  साल हो चुके हैं। संजीव कुमार ने आज यानी 6 नवंबर के ही दिन साल 1985 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। संजीव कुमार ने अपने फिल्मी करियर  में एक से बढ़कर एक जबरदस्त रोल किए थे। हालांकि, उनके तमाम किरदारों में 'शोले’ में किया गया 'ठाकुर' का रोल आज भी फैंस की जबानों पर रटा हुआ है, लेकिन संजीव के बहुत ही कम फैंस ये बात जानते होंगे कि, उनसे पहले 'ठाकुर' का रोल कोई और कलाकार करना चाह रहे थे। आइए जानते हैं कि कौन सा एक्टर वो रोल करने वाले थे। 

PunjabKesari

आपको बता दें कि 'शोले' में संजीव कुमार से पहले हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ‘ही मैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र 'ठाकुर' का रोल करना चाह रहे थे। इस बात से फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी भी टेंशन में आ गए थे। हालांकि जब रमेश सिप्पी ने धर्मेंद्र से ये कहा कि 'अगर वो 'ठाकुर' का किरदार करेंगे तो संजीव कुमार वीरू का और ऐसे में आप हेमा जी के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाएंगे’।  रमेश सिप्पी का ये फॉर्मूला चल गया। इसके बाद धर्मेंद्र ने ‘वीरू’ का रोल किया और संजीव कुमार ने 'ठाकुर' का।

'शोले' में संजीव कुमार  ने 'ठाकुर' के रोल को अपनी शानदार एक्टिंग से अमर कर दिया। आज भी संजीव कुमार के फैंस उन्हें 'ठाकुर' के ही नाम से याद करते हैं। भले ही वो आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन अपनी एक से बढ़कर एक फिल्मों के जरिए आज भी उनकी याद को ताजा किया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sub Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News