क्रिकेट का सितारा, पर्दे का ''बलराम'': एक हादसे ने बदली दीपक देऊलकर की किस्मत

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 05:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रामानंद सागर के लोकप्रिय सीरियल 'श्री कृष्णा' में बलराम का यादगार किरदार निभाने वाले अभिनेता दीपक देऊलकर ने 90 के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज किया। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले, दीपक का पहला प्यार क्रिकेट था। एक दुखद घटना ने उनके क्रिकेट करियर को मोड़ दिया, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग में अपनी पहचान बनाई।

क्रिकेट के मैदान से कैमरे तक का सफर-

यह जानकर हैरानी होगी कि 'बलराम' के रूप में घर-घर में पहचाने जाने वाले दीपक देऊलकर कभी एक कुशल क्रिकेटर थे। वह मुंबई की अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए एक सफल स्पिन गेंदबाज रहे। अगर वह अभिनेता नहीं बनते, तो शायद आज क्रिकेट के मैदान पर अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखा रहे होते।

PunjabKesari

उंगली टूटने से टूटा क्रिकेट का सपना-

दीपक का क्रिकेट करियर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण समाप्त हो गया। एक मैच के दौरान, गेंद उनके हाथ पर जोर से लगी, जिससे उनकी उंगली टूट गई। इस चोट के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और उनका क्रिकेट खेलने का सपना अधूरा रह गया।

अब मराठी सिनेमा में सक्रिय-

क्रिकेट में किस्मत आजमाने के बाद दीपक देऊलकर ने अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बनाई। हालांकि, वह अब हिंदी फिल्मों और टेलीविजन से दूर मराठी सिनेमा और टीवी शो में सक्रिय हैं। उन्हें मराठी शो 'लेक लड़की या घरची' में भगवान महादेव का किरदार निभाकर विशेष पहचान मिली।

PunjabKesari

लेखक और चैनल हेड भी-

अभिनय के साथ-साथ दीपक देऊलकर एक कुशल स्क्रिप्ट राइटर भी हैं। उन्होंने मराठी फिल्म 'साद' की कहानी लिखी है। इसके अलावा, वह मराठी म्यूजिक चैनल 'संगीत मराठी' के हेड भी हैं। उन्होंने 'स्ट्रॉबेरी प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड' नामक एक प्रोडक्शन कंपनी में सीईओ के तौर पर भी काम किया है।

मशहूर अभिनेत्री से शादी-

दीपक देऊलकर का विवाह मराठी टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री निशिगंधा वाड से हुआ है, जिन्होंने कई लोकप्रिय टीवी शो और फिल्मों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News