Costao का ट्रेलर हुआ रिलीज़! जल्द आ रही है एक और दिल दहला देने वाली कहानी

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 04:26 PM (IST)

मुंबई। ZEE5 ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म Costao का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। 1990 के दशक के गोवा की सच्ची और कड़वी पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म एक बेखौफ कस्टम्स ऑफिसर की कहानी है, जो तस्करी, भ्रष्टाचार और डर पर बने साम्राज्य के खिलाफ खड़ा होता है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभा रहे हैं Costao Fernandes का दमदार किरदार — एक तेज़-तर्रार और अनोखे तरीके से काम करने वाला अधिकारी, जिसकी न्याय की जिद उसे अंडरवर्ल्ड ही नहीं बल्कि पूरे सिस्टम से टकरा देती है।

फिल्म का निर्देशन कर रही हैं डेब्यूटेंट सेजल शाह, और साथ में नज़र आएंगे प्रिया बापट, किशोर कुमार जी, गगन देव रिआर और हुसैन दलाल। Costao 1 मई को ZEE5 पर प्रीमियर होगी। यह कहानी है हिम्मत, बलिदान और उस कीमत की जो एक भ्रष्ट साम्राज्य के खिलाफ खड़े होने पर चुकानी पड़ती है।

ट्रेलर में झलकता है एक ऐसा संसार जहां अपराध का राज है, और वहीं है Costao—जिसके साहसी तरीके और अडिग जज़्बे ने उसे हीरो भी बना दिया और सिस्टम के लिए सिरदर्द भी। जब एक कुख्यात तस्कर के भाई से टकराव होता है, तो Costao के खिलाफ एक जानलेवा खेल शुरू हो जाता है। धोखे, अकेलेपन और लगातार खतरे के बीच, वो हार नहीं मानता—न्याय के लिए, अपने परिवार के लिए और खुद की मुक्ति के लिए लड़ता है।

धड़कनों को तेज़ कर देने वाला एक्शन, भावनात्मक गहराई और एक ऐसा नायक जो जितना अप्रत्याशित है, उतना ही यादगार—Costao एक रोमांचक सवारी है। जैसे-जैसे कहानी सुलझती है, एक सवाल रह जाता है—क्या Costao अपनी कुर्बानियों, हिम्मत और तेज़ सोच के दम पर इस साम्राज्य के खिलाफ टिक पाएगा? और किस कीमत पर?

मिस मत कीजिए—ZEE5 पर 1 मई से स्ट्रीम करें Costao!

प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली ने कहा,
"हमें हमेशा ऐसी अनकही कहानियां पेश करना पसंद है जो रोचक और अनोखी होती हैं, और Costao इसका एक बेहतरीन उदाहरण है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार जब लीड रोल में हों, तो आप जानते हैं कि कुछ खास होने वाला है। उनका परफॉर्मेंस जादू है—कच्चा, तीव्र और गहराई से भरा हुआ। Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai के बाद हमें लगा कि Costao को ZEE5 जैसा प्लेटफॉर्म मिलना चाहिए ताकि यह कहानी सही दर्शकों तक पहुंचे। हमारी सोच हमेशा से सच्ची कहानी कहने की रही है, और ZEE5 के साथ हमारी यही सोच मेल खाती है। Costao एक ऐसी फिल्म है जो आपका ध्यान खींचती है—और यकीन मानिए, आप नज़रें नहीं हटा पाएंगे। 1 मई को आने वाला यह रोलरकोस्टर देखना ना भूलें!"

निर्देशक सेजल शाह ने कहा,
"Costao एक ऐसे ऑफिसर की कहानी है जिसने सही काम करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी और इसकी भारी कीमत चुकाई। यह कहानी तीव्र, कच्ची है और ऐसे पलों से भरी है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे कि कोई एक इंसान ड्यूटी के नाम पर कितनी दूर तक जा सकता है। इस दुनिया को पर्दे पर लाना एक चुनौती और सौभाग्य दोनों रहा, और नवाजुद्दीन सिद्दीकी से बेहतर कोई इस किरदार को निभा ही नहीं सकता था। ZEE5 ने हमेशा साहसिक कहानियों को समर्थन दिया है, और उनके साथ सहयोग कर मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं चाहती हूं कि दर्शक Costao का अनुभव करें—यह एक ऐसी कहानी है जिसे जरूर बताया जाना चाहिए।"

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साझा किया,
"Costao सिर्फ एक कस्टम्स ऑफिसर की कहानी नहीं है जो एक बेरहम तस्करी साम्राज्य के खिलाफ खड़ा होता है—यह उस कीमत की कहानी है जो एक इंसान पूरे भ्रष्ट सिस्टम से टकराने में चुकाता है। फिल्म में एक डायलॉग है, 'हमारे सोसाइटी में सबको चाहिए की ऑफिसर ईमानदार हो और बहादुर हो… लेकिन घर में नहीं' — ये बिलकुल सच है। Costao की हिम्मत और उसकी लड़ाई इस सोच को बखूबी दर्शाती है। उसकी जंग केवल अपराधियों से नहीं बल्कि उस सिस्टम से भी है जो उसे हर मोड़ पर तोड़ने की कोशिश करता है। मैं इंतज़ार नहीं कर पा रहा हूं कि दर्शक Costao की विस्फोटक कहानी, कच्चे इमोशंस और न थमने वाली ताकत को महसूस करें। यह एक ऐसी कहानी है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी—क्या सही है, क्या गलत, और इंसान न्याय के लिए क्या-क्या त्याग कर सकता है। मिस मत करना—Costao 1 मई से स्ट्रीम करें!"

प्रोड्यूसर्स: विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, भावेश मंडालिया, सेजल शाह, श्याम सुंदर और फैजुद्दीन सिद्दीकी
राइटर्स: भावेश मंडालिया और मेघना श्रीवास्तव


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News