Chamak Part 2 Review : मुसिक बीट्स के साथ कड़वी सच्चाइयों को बयां करती ''चमक पार्ट 2'' , काला का बदला अंदाज़ भी है काफी शानदार
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 08:59 AM (IST)

रेटिंग : 4 /5
स्टारकास्ट : परमवीर चीमा (Paramvir Cheema), मनोज पाहवा (Manoj Pahwa) , ईशा तलवार (Isha Talwar) , मोहित मालिक (Mohit Malik)
निर्देशक : रोहित जुगराज (Rohit Jugraj)
मुंबई। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की चमक-धमक, ग्लैमर और उसके पीछे छुपे संघर्षों को बखूबी दिखाने वाली सीरीज़ 'चमक' को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था और तब ही से इसके दूसरे पार्ट का भी इंतज़ार चल रहा था और अब ये इंतज़ार भी खत्म हो चूका है क्यूंकि सोनीलिव पर इसका पार्ट 2 और भी ज्यादा रोमांच और नए ट्विस्ट के साथ वापस आ गया है। 'चमक' सीजन 1 का दूसरा पार्ट 4 अप्रैल को सोनीलिव पर रिलीज़ हुआ है जिसमें एक बार फिर परमवीर चीमा , मनोज पाहवा , ईशा तलवार , मुकेश छाबड़ा और मोहित मालिक लीड रोल में नज़र आ रहे हैं। सीरीज़ को डायरेक्ट किया है रोहित जुगराज ने।
कहानी –
चमक पार्ट 2 की कहानी वहीँ से शुरू की गई है जहाँ से पहले पार्ट में खत्म हुई थी। दूसरे पार्ट में काला को फेम मिलता और बदले की आग में झुलकते हुए दिखाया गया है। कहानी में आगे बढ़ते बढ़ते पता चलता है कि कैसे काला अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। शुरुआत में दिखाया जाता है कि काला को पता लगता है कि परताप देओल ही उसके पिता का कातिल है तो काला की बदले की आग और बढ़ जाती है और वो उन्हें खत्म करने के पीछे पड़ जाता है लेकिन क्या वाकई परताप देओल ही काला के पिता का कातिल हो ? क्या काला अपने मकसद में कामयाब हो पाएगा ? ये सब जानने आपको देखनी होगी सोनी लिव की सीरीज चमक पार्ट 2 .
एक्टिंग –
ये सीरीज़ शानदार कलाकारों से लेस है ऐसे में ये कहना तो बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि हर किरदार अपने आप में ख़ास और परफेक्ट है। काला के रूप में परमवीर चीमा इ अपने अभिनय का शानदार प्रदर्शन किया हैं। रियल लाइफ और रील लाइफ परमवीर चीमा को देख पहचान पाना मुश्किल है। परताप देओल का स्ट्रांग किरदार मनोज पाहवा के लिए एकदम फिट बैठ रहा है। सेकंड पार्ट में गुरु के रूप में मोहित मालिक भी और उभर कर सामने आए हैं उनका किरदार पहले से भी ज़्यादा दमदार लग रहा है वहीँ बात करें ईशा तलवार की तो पूरी सीरीज़ में उन्होंने अपनी शानदार अदाकारी से जान डाल दी है।
रिव्यू –
मुसिक इंडस्ट्री को चमक को दिखाती इस सीरीज़ का मुसिक काफी अच्छा है सीरीज़ में बेशक ज़्यादा पंजाबी भाषा का इस्तेमाल किया गया है लेकिन फिर भी इसके हिंदी पंजाबी मिक्स डायलॉग्स और इसका मुसिक दर्शकों को बांधे रखने के लिए काफी है। सीरीज़ में फिल्मों से कही ज़्यादा गाने दिखाए गए जो 14 के करीब सिंगर्स द्वारा गाये गए है जो काफी ज़्यादा शानदार है। डायरेक्शन की बात करें तो सीरीज़ देखकर पता चलता है कि रोहित जुगराज ने इसपर काफी काम रिसर्च की है क्यूंकि कास्टिंग , डायलॉग , स्क्रीनप्ले , मुसिक इस सीरीज़ की हर चीज़ बहुत अच्छी है। कुल मिलकर कहें तो रोहित जुगराज ने काफी ज़्यादा अच्छा काम किया है।