बॉलीवुड के एक्शन किंग की वापसी, बागी 4 का टीज़र हुआ रिलीज़

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 07:13 PM (IST)

नई दिल्ली।  एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ वापस आ गए हैं और वो धमाल मचा रहे हैं — बागी 4 का धमाकेदार टीज़र अभी-अभी रिलीज़ हुआ है, और ये सिर्फ टीज़र नहीं, बल्कि सिनेमाई धमाल है। 

एक्शन किंग ने अपने सोशल मीडिया पर यह धमाकेदार टीज़र शेयर करते हुए लिखा: हर आशिक एक विलेन है... कोई बच नहीं सकता। कोई रहम नहीं होगा। तैयार हो जाइए — एक खूनी, हिंसक लव स्टोरी शुरू होने वाली है  बागी 4 का टीज़र रिलीज़ हो गया है साजिद नाडियाडवाला की बागी 4, जिसका निर्देशन निम्मा हर्षा द्वारा किया गया है,  5 सितंबर 2025 को आप के नजदीकी सिनेमाघरों में होगी रिलीज़। 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

शुरुआती शॉट से ही, बागी 4 में टाइगर का लुक बेहद रॉ, ब्रूटल और अनोखा है, जैसा फैन ने पहले कभी नहीं देखा होगा। यह सिर्फ एक वापसी नहीं है — यह है भारत के सबसे बड़े एक्शन आइकन की घातक वापसी। फैंस इसे अभी से टाइगर का सबसे खतरनाक और खूंखार ट्रांसफॉर्मेशन बता रहे हैं।

एक्शन इस बार और बड़ा है, और ज्यादा रीयल, और सबसे ज्यादा खूनी है—इस फ्रैंचाइज़ी ने अब तक जो कुछ भी दिखाया है, उससे बिल्कुल अलग। जबरदस्त फाइट सीक्वेंस, सांस रोक देने वाले चेज़ और हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट — यह टाइगर श्रॉफ का सबसे ज़बरदस्त अवतार है। और फिर आता है वो डायलॉग जो पहले ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है— "कुंडी खड़कौ या सीधा अंदर आऊ?"—एक ऐसी इंटेंस डिलिवरी, जो इसे पहले से ही आइकॉनिक बना चुकी है।

रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई, और प्रशंसक इसे "बागी का अब तक का सबसे दमदार टीज़र" बता रहे हैं और "इस बात का सबूत" बता रहे हैं कि "टाइगर श्रॉफ जैसा एक्शन कोई नहीं करता।" निम्मा ए. हर्ष द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, बागी 4 सिनेमाघरों में 5 सितंबर 2025 को रिलीज़ होगी। टीज़र को देखकर लगता है कि यह फ्रैंचाइज़ी सिर्फ़ वापस नहीं आई है—यह पहले से कहीं ज़्यादा बड़ी, ज़्यादा खतरनाक और ज़्यादा खूनी होकर वापस आई है। एक्शन किंग लौट आया है। और इस बार, कोई नहीं बचेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News