शादी के बंधन में बंधे बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन, कड़ी सुरक्षा के बीच हुई शादी

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 11:29 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन रविवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं। वरुण ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ सात फेरे लिए हैं। नताशा एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं। बता दें कि वरुण और नताशा कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि दोनों ने मीडिया में कभी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था। नताशा के पिता एक बिजनेसमैन हैं और वरुण के पिता मशहूर डायरेक्टर हैं।
PunjabKesari
बीते कई दिनों से उनकी शादी की खबर सुर्खियों में चल रही थी। धवन ने अपने खास लोगों की मौजूदगी में अलीबाग के एक रिजॉर्ट में सात फेरे लिए। बताया जा रहा है कि शादी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल्स का भी शादी समारोह में खासा ध्यान दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News