ये बॉलीवुड डायरेक्टर–एक्टर की जोड़ियां जिन्हें हम फिर से परदे पर देखना चाहेंगे!
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 12:52 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड ने हमें ऐसी जुगलबंदियां दी हैं जो सिनेमा के इतिहास में गोल्डन बन चुकी हैं। जब सही डायरेक्टर का विज़न और सही एक्टर का टैलेंट साथ आए, तो स्क्रीन पर जादू ही बिखरता है। यही वजह है कि आज भी फैंस ख्वाहिश करते हैं कि ये आइकॉनिक जोड़ियाँ दोबारा मिलें और फिर से वही धूम मचाएँ।
ये डायरेक्टर एक्टर डुओ साबित कर चुके हैं कि सही कॉम्बिनेशन = सुपरहिट सिनेमैटिक मैजिक। अगर ये वापस साथ आएं, तो ये सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं होगा बल्कि स्टोरीटेलिंग, क्रिएटिविटी और बॉलीवुड की गोल्डन केमिस्ट्री का जश्न होगा।
आइए देखें वो जोड़ियां जिनका रीयूनियन फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है:
बोमन ईरानी & राजकुमार हिरानी
बोमन की कॉमिक टाइमिंग + इमोशनल डेप्थ और हिरानी की मास्टरस्टोरीटेलिंग = Munna Bhai M.B.B.S. और 3 Idiots जैसी क्लासिक्स। अगर ये दोनों फिर मिले, तो हंसी, दिल और दिमाग सबका पूरा पैकेज मिलेगा!
शाहरुख खान & फराह खान
किंग खान + फराह की ब्लॉकबस्टर स्टाइल डांस–ड्रामा डायरेक्शन = Main Hoon Na और Om Shanti Om। दोबारा मिलें तो रोमांस, तड़का और SRK की सिग्नेचर चार्म से सजी एक और धमाकेदार फिल्म पक्की!
आमिर खान & नितेश तिवारी
Dangal याद है? आमिर की क्राफ्ट के लिए डेडिकेशन और नितेश तिवारी की इंस्पायरिंग स्टोरीटेलिंग ने कमाल किया था। अगर ये फिर साथ आएं तो हर जेनरेशन के दिल छू लेने वाली फिल्म गारंटीड है।
सलमान खान & कबीर खान
सलमान की मास अपील और कबीर खान का हाई-ऑक्टेन ड्रामा = Bajrangi Bhaijaan जैसी ऑलटाइम फेवरेट। अगर ये दोबारा टीम अप करें तो एक्शन, ड्रामा और इमोशंस का महा–एंटरटेनर पक्का है।
रणबीर कपूर & इम्तियाज़ अली
Rockstar में इन्होंने प्यार, दर्द और म्यूज़िक का ऐसा तड़का लगाया कि आज भी लोग उसे फील करते हैं। इनका रीयूनियन मतलब एक और दिल को छू लेने वाली, soulful कहानी।
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी & अनुराग कश्यप
Gangs of Wasseypur का जादू कौन भूल सकता है? नवाज़ की इंटेंस एक्टिंग और अनुराग का रॉ स्टोरीटेलिंग स्टाइल = कड़क, हार्ड-हिटिंग और आइकॉनिक सिनेमा। फैंस का सपना है कि ये दोनों फिर से मिलकर वैसा ही धमाका करें।
बॉलीवुड का मज़ा तभी दोगुना होता है जब डायरेक्टर का विज़न और एक्टर का पैशन मिलकर जादू करें। और इन जोड़ियों का रीयूनियन मतलब बॉलीवुड का सीक्वल ऑफ ड्रीम्स!