बॉबी देओल और सान्या मल्होत्रा स्टारर ‘बंदर’,TIFF में बन सकती है अनुराग कश्यप की सबसे विवादित फिल्म
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 12:59 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टोरंटो फिल्म फेस्टिवल से सीधे आ रही है चर्चा कि मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की नई डायरेक्टोरियल वेंचर “बंदर”, जिसे सुधीप शर्मा और अभिषेक बनर्जी ने लिखा है और जिसमें बॉबी देओल व सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, ने काफी हलचल मचा दी है। इस खुलासे के साथ फिल्म का प्रीमियर 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ। इस फिल्म को TIFF में इस साल अनुराग कश्यप की सबसे रॉ, हार्ड-हिटिंग और विवादित फिल्म बताया जा रहा है।
फिल्म ने न सिर्फ अपने मैसेजिंग से दर्शकों को असहज किया बल्कि कानून द्वारा पुरुषों के प्रति निष्पक्ष व्यवहार पर भी सवाल खड़े किए।
इस फिल्म में बॉबी देओल का ऐसा अवतार देखने को मिला है, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया। क्रिटिक्स बॉबी की पूरी तरह से हुई इस ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ कर रहे हैं और मानते हैं कि यह उनके करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक हो सकती है।
फिल्म में सान्या मल्होत्रा भी एक अहम भूमिका में नज़र आती हैं और उन्होंने दिल छू लेने वाला प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने किरदार को गहरी सच्चाई और मजबूती के साथ निभाया है, जो इस इंटेंस ड्रामा में उनकी मौजूदगी को सही ठहराता है। वहीं, सबा आज़ाद एक युवा, निडर महिला का किरदार निभा रही हैं और उसे स्क्रीन पर बेहद प्रामाणिकता के साथ उतारा है। सपना पब्बी इस फिल्म में एक ऐसी खुलासा करने वाली भूमिका में हैं, जिसके बारे में अभी बात करना फिल्म के रहस्य को बिगाड़ना होगा।
एक्टर और प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी, जिन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है, उन्होंने एक बार फिर “वीरे दी वेडिंग” और “CTRL” के बाद बिल्कुल अलग और अनूठी कहानियों को बैक करने की अपनी पहचान बनाए रखी है