कावेरी कपूर की डेब्यू फिल्म ''बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी'' 11 फरवरी को ओटीटी पर होगी रिलीज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 10:31 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कावेरी कपूर अपनी फिल्म और OTT यात्रा की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, और उनका पहला प्रोजेक्ट कुनाल कोहली की फिल्म 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' है। यह उनका पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट होगा, हालांकि कावेरी के लिए कैमरे का सामना करना कोई नई बात नहीं है, उनके पास पहले से ही 4 म्यूजिक वीडियो का अनुभव हैं। और अब, शेखर कपूर और सुचित्रा कृष्णमूर्ति की बेहद प्रतिभाशाली बेटी, फिल्म जगत में भी कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार है। 

फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से यूके में की गई है और इसके बारे में अभी तक बहुत कम जानकारी सामने आई है। इस प्रोजेक्ट का पहला लुक आज जारी किया गया है और इसे जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' 11 फरवरी को ऑनलाइन रिलीज होगी।

नीचे दी गई घोषणा देखें:

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि कावेरी कपूर अपनी फिल्म करियर की शुरुआत शेखर कपूर की फिल्म 'मासूम-द नेक्स्ट जेनरेशन' से करेंगी। हालाँकि, उन्हें लॉन्च करने का अवसर अब कुणाल कोहली को मिला है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News