अमिताभ के फैंस के दीवानगी:  सुबह 5 बजे से ही टिकट खिड़की पर लग जाती थी लंबी लाइन

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 02:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हिंदी सिनेमा के दिग्गज बिग बी यानि अमिताभ बच्चन किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है। हर दौर के फैंस में उनके प्रति काफी दीवानगी देखी जाती है। 82 साल की उम्र में भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है।

PunjabKesari

'शोले' ने बनाया सुपरस्टार, शुरू हुआ दीवानगी का दौर

1969 में 'सात हिंदुस्तानी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अमिताभ बच्चन को असली पहचान 1973 की फिल्म 'जंजीर' से मिली। 1975 की ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर 'शोले' ने उन्हें सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर दिया। इस फिल्म ने इंडस्ट्री में एक नए दौर की शुरुआत की, जहां अमिताभ बच्चन की दीवानगी ने सिनेमाघरों के नियमों को भी बदल दिया।

PunjabKesari

सुबह 5 बजे से लगती थी 3 किलोमीटर लंबी लाइन

उस दौर में, सिनेमाघर आमतौर पर सुबह 11 बजे खुलते थे, लेकिन अमिताभ बच्चन की फिल्मों के प्रति दर्शकों का जुनून इतना था कि सिनेमाघर मालिकों को सुबह जल्दी शो शुरू करने पर मजबूर होना पड़ा। ट्रेड मैगजीन 'बॉक्स ऑफिस इंडिया' के अनुसार, सुबह के शो और एडवांस बुकिंग का चलन 70 के दशक में अमिताभ बच्चन की फिल्मों के लिए शुरू हुआ। सुबह 5 बजे से ही टिकट खिड़कियों पर 2-3 किलोमीटर लंबी लाइनें लग जाती थीं, जिससे सड़कों पर जाम लग जाता था और पुलिस को यातायात नियंत्रित करना पड़ता था।

आज भी कायम है वही प्यार

अमिताभ बच्चन के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन हर मुश्किल दौर में उनके प्रशंसकों ने उनका साथ दिया। आज भी, 82 वर्ष की उम्र में, वह अपने काम और व्यक्तित्व से लोगों का दिल जीत रहे हैं। उनकी लोकप्रियता और दीवानगी का यह आलम आज भी बरकरार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News