बंदिश बैंडिट्स की अदाकारा श्रेया चौधरी ने साझा किया अपना प्रेरणादायक सफर
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 03:19 PM (IST)
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स का दूसरा सीजन रिलीज़ होते ही धूम मचा रहा है। इस शो ने जहां दर्शकों को कहानी और संगीत से बांध रखा है, वहीं श्रेया चौधरी ने अपने शानदार अभिनय और स्क्रीन प्रजेंस से एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है। श्रेया ने अपनी अदाकारी से इस शो को एक नई ऊंचाई दी है।
लेकिन इस बार वह केवल अपने अभिनय के लिए नहीं, बल्कि अपनी फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन स्टोरी के कारण भी सुर्खियों में हैं। उनकी यह कहानी न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि उन लोगों के लिए एक सबक भी है जो आत्म-संदेह और जीवन के संघर्षों से जूझ रहे हैं।
श्रेया ने खुलासा किया कि एक समय ऐसा था जब वह अपने बढ़ते वजन और आत्म-संदेह से परेशान थीं। उनके लिए आत्मविश्वास की कमी एक बड़ी चुनौती बन गई थी। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से कमरे में सबसे मोटा बच्चा मानी जाती थी। ऐसा लगता था कि चाहे मैं कुछ भी कर लूं, वजन कम करना मेरे लिए असंभव है। शायद मुझे सही प्रेरणा की कमी थी।”
उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव तब आया जब उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिटनेस जर्नी के बारे में सुना। श्रेया ने बताया, “ऋतिक रोशन हमेशा से मेरे बचपन के क्रश रहे हैं। उनकी फिटनेस जर्नी ने मुझे गहराई से प्रेरित किया। उन्होंने कैसे अपने संघर्षों पर काबू पाया, यह सुनकर मुझे एहसास हुआ कि मैं भी अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकती हूं।”
श्रेया ने सोशल मीडिया पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मैं अपने हर रूप को प्यार करती हूं। हर एक रूप उस मानसिक स्थिति को दर्शाता है जिससे मैं गुजर रही थी। अब मैं खुद को समझदारी और मजबूती के साथ देखती हूं। कोई पछतावा नहीं, कोई पीछे मुड़कर देखना नहीं।” श्रेया ने बताया कि उनकी फिटनेस जर्नी की शुरुआत स्वास्थ्य संबंधी कारणों से हुई। डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने फिट और एक्टिव रहने का फैसला किया।
अपनी फिटनेस यात्रा के दौरान श्रेया ने बॉक्सिंग को अपना नया जुनून बना लिया। उन्होंने इसे केवल एक एक्सरसाइज नहीं, बल्कि थेरेपी के रूप में अपनाया। उन्होंने कहा, “बॉक्सिंग ने मुझे सिखाया कि सबसे बड़ी लड़ाई हमेशा अपने भीतर ही होती है। यह मेरे लिए एक सबक था जिसने मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाया। शुरुआत में झिझक थी, लेकिन जब मैंने पहली बार बॉक्सिंग ग्लव्स पहने, तो मुझे इस खेल से प्यार हो गया।”
श्रेया चौधरी का करियर इन दिनों नए मुकाम पर है। वह जल्द ही बोमन ईरानी के निर्देशन में बनी फिल्म द मेहता बॉयज़ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता अविनाश तिवारी मुख्य भूमिका में हैं। यह प्रोजेक्ट श्रेया के करियर का एक अहम मोड़ साबित हो सकता है।