बड़े सितारों के कैमियो, गहरी कहानी और शानदार एक्टिंग ने जीता दिल, यहां पढ़ें बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड का रिव्यू

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 04:36 PM (IST)

सीरीज- बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड (Bads Of Bollywood)
स्टारकास्ट- लक्ष्य लालवानी (Lakshya Lalwani), सहर बांबा (Sahher Bambba), बॉबी देओल (Bobby Deol), राघव जुयाल (Raghav Juyal), अन्या सिंह (Anya Singh), मोना सिंह (Mona Singh), विजयंता कोहली (Vijayant Kohli), मनोज पाहवा (Manoj Pahwa), गौतमी कपूर (Gautami Kapoor), मनीष चौधरी (Manish Chaudhari), रजत बेदी (Rajat Bedi)
डायरेक्टर- आर्यन खान (Aryan Khan) 
प्लैटफॉर्म- नेटफ्लिक्स (Netflix)
रेटिंग- 3.5*

बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड : "बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड" 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है और इसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस सीरीज़ का निर्देशन आर्यन ख़ान ने किया है, जो शाहरुख़ ख़ान के बेटे हैं। बतौर निर्देशक यह उनका डेब्यू प्रोजेक्ट है, जिसके ज़रिए वे साबित कर रहे हैं कि वह सिनेमा की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस सीरीज़ में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने कैमियो किया हैं जो कहानी को और भी दिलचस्प बना देते हैं। आर्यन ने इस सीरीज़ के ज़रिए फिल्म इंडस्ट्री के कई अनकहे, गहरे और चौंकाने वाले पहलुओं को बेबाकी से दर्शाया है। "बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड" न सिर्फ़ एक एंटरटेनिंग सीरीज़ है, बल्कि यह ग्लैमर की चकाचौंध के पीछे छिपे सच्चाई के आईने की तरह भी काम करती है।

कहानी
आर्यन खान की यह डेब्यू सीरीज एक आउट साइडर ‘आसमान सिंह’ की कहानी पर आधारित है जो बॉलीवुड की चकाचौंध भरी लेकिन मुश्किल दुनिया में अपनी पहचान बनाने निकलता है। उसके साथ उसका मैनेजर और दोस्त खड़ा रहता है। आसमान जिसे प्रोड्यूसर फ्रेडी सोडावाला ने 3 फिल्में ऑफर की होती हैं, आसमान ने अपनी दोस्त की बात नहीं मानी और वो उस कॉन्ट्रैक्ट को साइन कर देता है वहीं उसे करण जौहर की फिल्म भी ऑफर होती है। अब एक तरफ आसमान के पिता की तबीयत खराब होती है दूसरी तरफ फ्रेडी के कॉन्ट्रैक्ट को केंसल करने का डर। अब वह आगे क्या करते हैं वो आपको इसके 7 एपिसोड देखकर ही पता चलेगा। 


एक्टिंग
"बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड" की स्टारकास्ट में लक्ष्‍य लालवानी ने मुख्य भूमिका में एक भावुक और संघर्षशील अभिनेता के रूप में दमदार अभिनय किया है, वहीं सहर बांबा ने करिश्मा तलवार के किरदार को आत्मविश्वास और जज़्बात के साथ जीवंत किया है। बॉबी देओल ने एक प्रभावशाली और रहस्यमय निर्माता के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, जबकि राघव जुयाल ने दोस्ती और वफादारी के भाव को सहजता से निभाया है। अन्या सिंह, मोना सिंह, विजयंता कोहली, मनोज पाहवा और गौतमी कपूर ने भी अपने-अपने किरदारों में गहराई और विश्वसनीयता जोड़ी है। मनीष चौधरी और रजत बेदी ने अपनी प्रभावशाली एक्टिंग से कहानी में जान डाली है। इसके साथ ही शाहरुख़ खान, सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह और करण जौहर जैसे बड़े सितारों के कैमियो ने इस सीरीज में ग्लैमर और रियलिटी का अनोखा मेल बनाया है, जिससे यह सीरीज और भी खास बन गई है।

डायरेक्शन
"बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड" का निर्देशन आर्यन ख़ान ने किया है जो सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान के बेटे हैं। इस सीरीज़ के ज़रिए आर्यन ने निर्देशक के रूप में अपना डेब्यू किया है, जो काफ़ी प्रभावशाली माना जा रहा है। उन्होंने इस कहानी को एक नए और अलग नज़रिए से पेश किया है, जिसमें बॉलीवुड की अंधेरी और अनछुई सच्चाइयों को दिखाया गया है। आर्यन का निर्देशन ताज़गी से भरा, साहसिक और असरदार है, जो उनके सिनेमा के प्रति दृष्टिकोण और कहानी कहने की उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है। अपने पहले ही प्रोजेक्ट में उन्होंने जिस तरह का आत्मविश्वास और क्रिएटिव नियंत्रण दिखाया है, वह उन्हें एक उभरते हुए और काबिल निर्देशक के रूप में स्थापित करता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News