बड़े अच्छे लगते हैं की कहानी और अनिल कपूर-काजोल स्टारर बॉलीवुड फिल्म के बीच जानें क्या है कनेक्शन

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 06:09 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बड़े अच्छे लगते हैं अब इस बार छह महीने की टाइम-लीप के साथ दर्शकों को एक और रोमांचक सफर पर ले जाने को तैयार है। ऋषभ (हर्षद चोपड़ा) और भाग्यश्री (शिवांगी जोशी) की सभी का दिल जीत लेने वाली जोड़ी, अब खुद को पूरी तरह से उलझे हुए हालातों में पाने वाले हैं। दिलचस्प बात यह है कि शो की कहानी बॉलीवुड फिल्म हम आपके दिल में रहते हैं के प्लॉट के साथ चलती दिख रही है।

फिलहाल बड़े अच्छे लगते हैं एक मज़ेदार दौर से गुजर रहा है, जहां इसकी कहानी लोकप्रिय फिल्म हम आपके दिल में रहते हैं जैसी लग रही है। फिल्म में अनिल कपूर, जो काजोल के बॉस हैं, उनकी कंपनी जॉइन करके उन्हें वापस पाने की कोशिश करते हैं। इसी तरह से बड़े अच्छे लगते हैं में भी कहानी लगभग उसी तरह से आगे बढ़ रही है, जहां सब कुछ फिल्म के प्लॉट से काफी मिलती-जुलती नजर आ रहा है।

हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी के साथ, ये नया अध्याय सिर्फ कहानी की अगली कड़ी नहीं है, बल्कि टूटे दिल के बाद जिंदगी को नए अंदाज में दिखाने की एक दिल छू लेने वाली और ताज़गी भरी पेशकश है। देखें टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं, सोमवार से शुक्रवार, शाम 8:00 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News