Bad Cop Review : जबरदस्त एक्शन और दमदार एक्टिंग है सीरीज़ की जान, हर किरदार है अपने-आप में ख़ास

punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2024 - 02:22 PM (IST)

वेब सीरीज -  बैड कॉप (Bad Cop)

स्टार कास्ट - गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah), अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) , सौरभ सचदेवा (Saurabh Sachdeva) , हरलीन सेठी (Harleen Sethi) , ऐश्वर्या सुष्मिता (Aishwarya Sushmita) 

निर्देशक - आदित्य दत्त (Aditya Datt)

रेटिंग - 3.5

अगर आपको भी एक्शन थ्रिलर सीरीज़ पसंद है तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार की 'बैड कॉप' आपको जरूर पसंद आएगी क्योंकि इसमें दमदार कहानी के साथ साथ ज़बरदस्त एक्शन भी देखने को मिल रहा है। सीरीज़ के 2 एपिसोड हॉटस्टार पर रिलीज़ हो चुके है लेकिन बाकी के लिए आपको अगले हफ्ते का इंतज़ार करना होगा। इस सीरीज़ में गुलशन देवैया, अनुराग कश्यप, सौरभ सचदेवा, हरलीन सेठी और ऐश्वर्या सुष्मिता  जैसे कलाकार अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे है और इसका निर्देशन किया है 'कमांडों' और 'क्रैक' जैसी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड को एक्शन के नए मायने समझाने वाले डायरेक्टर आदित्य दत्त ने।  

PunjabKesari

कहानी –
सीरीज़ के सिर्फ 2 ही एपिसोड रिलीज़ हुए हैं तो ऐसे में पूरी कहानी तो नहीं पता चल रही लेकिन इन दो एपिसोड को देखने के बाद बाकियों के लिए एक्सकिटमेंट जरूर बढ़ गई है। पहले दो एपिसोड्स में 2 भाइयों की कहानी को बहुत अच्छे तरीके से परिचित किया गया है। दोनों में से एक को अच्छा तो एक को बुरा दिखाया गया है और कहानी इन्ही के साथ आगे बढ़ती है।  रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जर्मन सीरीज़ 'बाद कप' का हिंदी वर्ज़न है।    

PunjabKesari

एक्टिंग – 
एक्टिंग के मामले में इस सीरीज़ के लिए एक शब्द बिलकुल परफेक्ट है और वो शब्द है 'परफेक्ट' क्योंकि इसमें इतनी कमाल की कास्टिंग हुई है की हर किरफ्दार अपने आप में बेस्ट है। इस सीरीज़ में अनुराग कश्यप को देखने के बाद आपकी एक्साइटमेंट पूरी सीरीज़ को देखने की और ज़्यादा बढ़ जाएगी क्यूंकि वो एक बार फिर एक विलन के रूप में बहुत ही कमाल के लग रहे हैं। गुलशन देवैया की एक्टिंग भी इसमें हमेशा की तरह बहुत शानदार है पुलिस वाले के रोल में बहुत ही जच रहें है और उनका जो किरदार दिखाया गया है की घर में और पुलिस स्टेशन में वो बहुत जबरदस्त है। बाकी बात करें सौरभ सचदेवा की तो उनका तो वैसे ही कोई तोड़ नहीं जैसे हमेशा वो अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतते है वैसे भी वो अपने किरदार को अपना 100% दे रहें हैं।  बाकी किरदारों का अगर ज़िक्र करें तो ये कहना तो बिलकुल गलत नहीं होगा कि सीरीज़ की कास्टिंग बहुत ही अच्छी है।  हर एक्टर ने अपने किरदार के साथ ईमानदारी की है।  

PunjabKesari

रिव्यू – 
सीरीज़ के 2 एपिसोड्स देखकर ही इसे धमाकेदार तो कह सकते हैं।  इसके स्क्रीनप्ले से लेकर डायलॉग्स तक और फिर एक्टर्स की परफॉरमेंस हर चीज़ बाकमाल है।  एक्शन तो इसका है ही ज़बरदस्त क्यूंकि इसे डायरेक्ट किया है कमांडो और क्रैक जैसे बेह्तरीक फ़िल्में देने वाले आदित्य दत्त ने , यानी की निर्देशन का काम काबिलेतारीफ है।  अगर आप सस्पेंस और थ्रिलर मूवीज देखने के शौकीन है तो आपको ये जरूर पसंद आएगी लेकिन इसके हर एपिसोड के लिए आपको इंतज़ार करना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News