यह अंत नहीं, एक अनंत कहानी की शुरुआत है! पेश है ‘बाहुबली: द इटरनल वॉर पार्ट 1’ का टीजर!

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 10:35 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बाहुबली: द बिगिनिंग और बाहुबली: द कन्क्लूज़न के रिलीज़ के बाद इस फ्रेंचाइज़ी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और भारतीय मनोरंजन जगत में एक नए पैन-इंडिया युग की शुरुआत कर दी है।

जहां एस. एस. राजामौली ने इस मेगा ब्लॉकबस्टर के साथ एक नई विरासत रची, वहीं अब हाल ही में बाहुबली: द एपिक रिलीज़ हुई है, जो दोनों फिल्मों के सार को एक साथ जोड़ती है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Baahubali (@baahubalimovie)

अब दर्शकों को इस ऐतिहासिक दुनिया में और गहराई तक ले जाने के लिए बाहुबली: द इटर्नल वॉर पार्ट 1 आने को तैयार है, जो अमरेन्द्र बाहुबली की दुनिया को और करीब से दिखाएगी।

फैंस लंबे समय से बाहुबली: द इटर्नल वॉर पार्ट 1 का इंतज़ार कर रहे थे, और अब इसका टीज़र आखिरकार रिलीज़ हो गया है। इसमें अमरेन्द्र बाहुबली को पहले से भी ज़्यादा इंटेंस, एक्शन से भरपूर और ग्रैंड अंदाज़ में दिखाया गया है। यह टीज़र वाकई एक शानदार सिनेमैटिक अनुभव है जो इस आइकॉनिक फ्रेंचाइज़ी की ताकत को और ऊपर लेकर जाता है। ईशान शुक्ला के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक नए अध्याय की शुरुआत करती है, जो बाहुबली की दुनिया को और आगे बढ़ाती है।

ऐसे में अब टीज़र रिलीज़ होते ही दर्शकों के बीच आगे की कहानी देखने का जोश और भी बढ़ गया है।

बाहुबली: द इटरनल वॉर पार्ट 1 एक दो-भागों वाली एनिमेटेड महागाथा है, जिसका डायरेक्शन अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर ईशान शुक्ला ने किया है। इस प्रोजेक्ट को विजनरी एस. एस. राजामौली ने प्रेजेंट किया है, जबकि इसे शोभु यारलागड्डा और प्रसाद देविनेनी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का म्यूज़िक एम. एम. कीरवाणी ने कंपोज़ किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News