आयुष्मान, शर्वरी और पीवी सिंधु समेत कई पर्सनैलिटी ने की देशवासियों से खेल अपनाने की अपील

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 02:02 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  29 अगस्त को हर साल हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस पर, बॉलीवुड सितारे और खेल जगत के दिग्गज एकजुट होकर देशवासियों को खेल अपनाने के लिए प्रेरित करते नज़र आए। इस अवसर पर आयुष्मान खुराना, शर्वरी, ओलंपिक चैम्पियन पीवी सिंधु, वेटलिफ्टिंग स्टार मीराबाई चानू और शूटिंग लीजेंड अभिनव बिंद्रा ने एक सशक्त वीडियो संदेश में लोगों से अपील की कि वे खेलों को अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बनाएं।

देखें खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की पोस्ट यहाँ:

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya)

मुहिम को और मज़बूती देते हुए फिट इंडिया आइकॉन आयुष्मान खुराना और यंग फिट इंडिया आइकॉन शर्वरी ने भी खेल मंत्री डॉ. मांडविया का यह वीडियो अपने सोशल मीडिया पर साझा किया और व्यक्तिगत तौर पर लोगों को खेलकूद की जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश ने इस बात पर ज़ोर दिया कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा से कहीं अधिक हैं — वे अनुशासन, धैर्य और सामूहिकता की भावना को विकसित करते हैं। इन सभी का सामूहिक संदेश सीधा और प्रभावी है — खेल अपनाइए, फिटनेस की भावना का जश्न मनाइए और इसे जीवनभर की आदत बनाइए।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News