आयुष्मान ने शक्ति शालिनी के साथ जेन ज़ी स्टार अनीत पड्डा का मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में स्वागत किया

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 11:16 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ब्लॉकबस्टर थामा की शानदार सफलता के बाद, जिसने आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग दी और मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) में किसी ओरिजिन फिल्म के लिए सबसे बड़ी डेब्यू ओपनिंग दर्ज की, आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर जेन ज़ी स्टार अनीत पड्डा को शक्ति शालिनी के साथ MHCU में आधिकारिक तौर पर स्वागत किया।

आज आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट के ज़रिए अनीत की अगली फिल्म शक्ति शालिनी का परिचय कराया, जिसकी घोषणा थामा के ओपनिंग क्रेडिट्स में की गई थी जो मैडॉक के लगातार बढ़ते हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का अगला रोमांचक अध्याय है।

आयुष्मान और अनीत  दोनों ही सेल्फ-मेड टैलेंट्स हैं, जिन्होंने अपने अभिनय के जरिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। दोनों ने अपनी मेहनत, ईमानदारी और जज़्बे से अपनी राह खुद बनाई है, और अपनी जमीनी व दिल से जुड़ी परफॉर्मेंसेज़ से दर्शकों को प्रभावित किया है।

आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर थम्मा के ओपनिंग क्रेडिट्स की क्लिप अपनी स्टोरी पर शेयर की और लिखा: “MHCU में आपका स्वागत है, @aneetpadda पंजाबी आ गए ओए!! एक सपने देखने वाले से दूसरे तक — जो चाहते हो उसका पीछा करते रहो। कुछ भी असंभव नहीं है.. पंजाब से किसी को हम सबको गर्व महसूस कराते देखना बहुत अच्छा लग रहा है।
‘शक्ति शालिनी’ में तुम्हें चमकते देखने का इंतज़ार नहीं हो रहा! हमेशा आगे बढ़ो, अनीत 

आयुष्मान खुराना की थामा बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब तक फिल्म ने ₹71.45 करोड़ नेट का कलेक्शन कर लिया है। दिवाली पर रिलीज़ हुई इस फिल्म ने हर मोर्चे पर उम्मीदों पर खरा उतरते हुए यह साबित किया है कि आयुष्मान न सिर्फ अनोखी कहानियों के मास्टर ऑफ क्वर्क हैं बल्कि प्रोड्यूसर्स के लिए सबसे भरोसेमंद स्टार भी हैं जो शानदार रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट सुनिश्चित करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat