अवनीत कौर ने की Love in Vietnam को-स्टार शांतिु महेश्वरी की तारीफ़, बोलीं – ''हमारी केमिस्ट्री...''
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 12:36 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल को छू लेने वाली रोमांटिक म्यूजिकल सागा ‘Love in Vietnam’ इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। हाल ही में ग्रैंड इवेंट में इसका ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसने दर्शकों के दिलों को गहराई से छू लिया। नेटिज़न्स फिल्म के soulful म्यूज़िक, खूबसूरत विजुअल्स और ताज़ा जोड़ी शांतिु महेश्वरी व अवनीत कौर को लेकर खासे एक्साइटेड हैं। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पहले से ही चर्चा में है और दर्शक इस नई जोड़ी पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
अवनीत कौर ने अपने को-स्टार शांतिु महेश्वरी के साथ काम करने का अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस तरह उनकी बॉन्डिंग स्क्रीन पर बनी और उन्होंने एक ऐसे सीन का भी ज़िक्र किया जो दर्शकों को चौंका देगा। अवनीत ने कहा –
“शांतिु के साथ काम करना वाकई एक शानदार अनुभव रहा। वह बहुत ग्राउंडेड हैं, बेहद effortless परफ़ॉर्मर हैं और यही वजह है कि उनसे ऑन-स्क्रीन कनेक्ट करना बहुत आसान रहा। हमारी केमिस्ट्री बहुत नैचुरली बनी। फिल्म में एक ऐसा सीन है जो मुझे लगता है कि दर्शकों को सच में सरप्राइज़ कर देगा, क्योंकि वो इतना रॉ और इमोशनल है। यहां तक कि शूटिंग के दौरान भी हमें उस पल में कुछ बहुत रियल महसूस हुआ था। मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं कि लोग इसे बड़े पर्दे पर देखें।”
रहट शाह काज़मी के निर्देशन में बनी Love in Vietnam एक दिल दहला देने वाली म्यूज़िकल लव स्टोरी है। इस फिल्म को ज़ी स्टूडियोज़ प्रस्तुत कर रहा है और इसे कैप्टन राहुल बाली, ब्लू लोटस पिक्चर्स, इनोवेशन्स इंडिया, रहट काज़मी फिल्म स्टूडियोज़, एंड प्रोडक्शंस, ज़ेबाइश एंटरटेनमेंट, तारिक़ खान प्रोडक्शंस, मैंगो ट्री एंटरटेनमेंट, ग्लोबल इम्पेक्स और सामटेन हिल्स, दालत ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म Love in Vietnam 12 सितंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ होने जा रही है।