आशिष चंचलानी की एकाकी का ट्रेलर यूट्यूब पर बना नंबर 1 ट्रेंडिंग वीडियो

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 06:05 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत के डिजिटल सेंसेशन आशीष चंचलानी अपने अब तक के सबसे बड़े प्रोजेक्ट एकाकी के साथ लौट आए हैं। लंबे इंतज़ार के बाद इसका ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। यह शो 27 नवंबर को यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री रिलीज़ होने जा रहा है, जो दर्शकों को भरपूर मनोरंजन का अनुभव देने का वादा करता है। भारत के पहले हॉरर-कॉमेडी शो में से एक एकाकी ने रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस शो को फैंस और सेलेब्रिटीज़ दोनों से जबरदस्त सराहना मिल रही है। ट्रेलर इस समय यूट्यूब पर नंबर 1 ट्रेंडिंग पर बना हुआ है।

लंबे इंतज़ार के बाद दर्शकों को आखिरकार आशिष चंचलानी के डायरेक्टोरियल डेब्यू एकाकी की पहली झलक देखने को मिल गई है। कॉमेडी और हॉरर के परफेक्ट मिक्स से भरपूर इस ट्रेलर ने रिलीज़ होते ही दर्शकों में दीवानगी फैला दी है। हर तरफ से मिल रहे जबरदस्त प्यार के बीच एकाकी का ट्रेलर यूट्यूब पर लगातार नंबर 1 ट्रेंडिंग पर बना हुआ है, जो इसे लेकर दर्शकों के जबरदस्त उत्सुकता को दिखाता है।

आशिष चंचलानी अपनी नई सीरीज़ एकाकी से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। इस बार वो सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं। यानी इस शो में सब कुछ उन्हीं का है। अब सभी की नजरें आशिष पर हैं, क्योंकि फैंस को उनका ये नया प्रोजेक्ट देखने का बेसब्री से इंतजार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News