शूरवीर फेम अरमान रल्हन ने स्क्रीन्स पर खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ संग किया रोमांस
punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2022 - 05:27 PM (IST)

मुंबई। हैंडसम अभिनेता अरमान ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म फोन भूत के एक रोमांटिक गाने में कैटरीना कैफ के साथ अपनी केमेस्ट्री से सभी को इम्प्रेस कर दिया हैं। गाने में कैटरीना के साथ अरमान को स्क्रीन पर देखना दर्शकों के बेशक एक सरप्राइजिंग ट्रीट रही है। फिल्म फोन भूत के इस गाने के बोल है ‘जौ जान से’।
इस गाने में दोनों के सिंजलिंग केमेस्ट्री नजर आई है।गाने में अरमान को घोड़े की सवारी करते हुए भी दिखाया गया है, एक ऐसा खेल जिससे वह दशकों से जानते है और गाने के जरिए आखिरकार उन्हें सेल्युलाइड पर अपने स्किल्स शोकेस करने का मौका मिला।
इस पर बात करते हुए अरमान कहते हैं कि, "कैटरीना और एक्सेल में टीम के साथ गाने की शूटिंग के दौरान मेरा बहुत अच्छा समय बीता। उनके साथ एक रोमांटिक गाना करना निश्चित रूप से मेरी लिस्ट में था जो अब पूरा हो गया है।"
गाने को आवाज लीसा मिश्रा और रोचक कोहली ने दिया हैं और इसे कंपोज भी रोचक कोहली ने ही किया है। फोन भूत एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है और म्यूजिक ज़ी म्यूजिक का है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निर्जला एकादशी की कथा सुनने से मिलती है पापों से मुक्ति, बनते है बिगड़े काम

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

पहली बार रख रहे हैं निर्जला एकादशी का व्रत, तो एक दिन पहले खाने-पीने का रखें खास ख्याल