अरिजीत सिंह, मिथुन और मोहित सूरी की ''ड्रीम टीम'' लेकर आ रही है नया जादुई गाना ''धुन''
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 06:23 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संगीत की ड्रीम टीम - अरिजीत सिंह, मिथुन और मोहित सूरी - सैयारा के अगले गाने धुन के लिए एक बार फिर साथ आ रहे हैं, जो कल रिलीज होने जा रहा है! इस तिकड़ी ने आशिकी 2 के तुम ही हो जैसे इतिहास रचने वाले कई चार्टबस्टर गाने बनाए हैं, और मोहित को इस बात की खुशी है कि लोग जब भी ये तीनों एक साथ आते हैं, तो उनसे एक खास गाने की उम्मीद करते हैं।
मोहित कहते हैं, “कहते हैं जब सितारे एक साथ आते हैं, तो जादू होता है। मैं इस जादू के लिए सितारों को धन्यवाद दूंगा कि मेरी ज़िंदगी में पहले मिथुन और फिर अरिजीत सिंह आए क्योंकि मैंने अपने सबसे बेहतरीन गाने इन दो कलाकारों के साथ बनाए हैं, जो भारत के एक बार मिलने वाले कलाकार हैं।”
मिथुन के साथ दो दशक लंबे सहयोग पर मोहित कहते हैं, “मिथुन और मेरी साझेदारी 2005 में ‘जहर’ और ‘कलयुग’ से शुरू हुई थी। 20 साल हो गए हैं मिथुन को जानते हुए, उनके साथ संगीत बनाते हुए और उनकी अद्भुत सोच की सराहना करते हुए। 2005 से अब तक हमने ‘मर्डर 2’, ‘आशिकी 2’, ‘एक विलेन’, ‘हमारी अधूरी कहानी’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, ‘मलंग’ और अब ‘सैयारा’ पर साथ काम किया है और मुझे हमारी रोमांटिक धुनों पर बहुत गर्व है।”
वह आगे कहते हैं,जब भी हम साथ आते हैं, लोग हमसे बड़ी उम्मीदें रखते हैं और हमें उस दबाव में काम करने में मज़ा आता है। यही हमें कुछ नया, कुछ यादगार बनाने के लिए प्रेरित करता है। अरिजीत सिंह के साथ अपने अनुभव पर मोहित कहते हैं, “अरिजीत सिंह एक ऐसे गायक हैं जिन्होंने मुझे ज़िंदगी भर की यादें दी हैं। ‘तुम ही हो’, ‘चाहूं मैं या ना’, ‘हम मर जाएंगे’ (आशिकी 2), ‘हमदर्द’ (एक विलेन), ‘हमारी अधूरी कहानी’ (टाइटल ट्रैक), ‘फिर भी तुमको चाहूंगा’ (हाफ गर्लफ्रेंड), ‘चल घर चलें’ (मलंग) – ये गाने नहीं, मेरे दिल के टुकड़े हैं।”
मोहित कहते हैं, “स्वाभाविक है कि जब हम तीनों एक साथ आते हैं, तो लोग हमसे उम्मीद करते हैं कि हम उन्हें एक यादगार गाना दें और हमें वो उम्मीद बहुत पसंद है। सैयारा में हम तीनों फिर साथ आ रहे हैं – ‘धुन’ के लिए, जो हमारे लिए बहुत खास है। हर बार ब्रह्मांड हमें साथ लाता है एक बहुत ही सरल लेकिन शक्तिशाली भावनात्मक गीत बनाने के लिए, और धुन उसी आत्मा का गाना है।”
गाने के बारे में वह कहते हैं, “‘धुन’ प्यार और जीवन में संघर्ष की भावना को सेलिब्रेट करता है, और इस संघर्ष से मिलने वाली प्रेरणा को दर्शाता है जो किसी को भी हर बाधा पार करने की शक्ति देती है। जीवन कभी आसान नहीं होता, लोग बहुत कुछ झेलते हैं और धुन इस जज़्बे को सलाम करता है कि कभी हार मत मानो। हमें उम्मीद है कि लोग इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना हम करते हैं।”
सैयारा, जो कि यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी की पहली संयुक्त रोमांटिक प्रस्तुति है, को अब तक शानदार प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है। फिल्म का म्यूज़िक एल्बम अब तक का सर्वश्रेष्ठ माना जा रहा है, जिसमें ‘सैयारा’, जुबिन नौटियाल का बर्बाद , विशाल मिश्रा का तुम हो तो, और सचेत-परंपरा का हमसफर सभी चार्टबस्टर बन चुके हैं।
‘सैयारा’ का अर्थ है – एक भटकता हुआ तारा, जो हमेशा चमकता है, राह दिखाता है, लेकिन कभी पूरी तरह से पास नहीं आता – एक अलौकिक प्रतीक। यशराज फिल्म्स, जिसने पिछले 50 वर्षों में भारत को कई कल्ट रोमांटिक फिल्में दी हैं, और मोहित सूरी, जो इस साल अपने फिल्मी करियर के 20 साल पूरे कर रहे हैं, सैयारा 18 जुलाई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में सैयारा रिलीज होने जा रहे हैं।