ऋषभ शेट्टी ''कंतारा'' के अलावा इस फिल्म के लिए भी अपने नाम कर चुके हैं नेशनल अवॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2024 - 02:49 PM (IST)

नई दिल्ली।  ऋषभ शेट्टी ने लगातार दर्शकों को आकर्षित करने वाले दिलचस्प कंटेंट बनाए हैं। 'कंतारा' से उन्हें बड़ी सफलता मिली है, जिसमें उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब ऋषभ को नेशनल अवॉर्ड मिला है। उनकी 2018 की फिल्म 'सरकारी ही. प्रा. शाले, कासरगोडु, कोडुगे: रमन्ना राय" को भी नेशनल अवॉर्ड मिला था।

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का जीता खिताब

ऋषभ शेट्टी ने 'सरकारी ही. प्रा. शाले, कासरगोडु, कोडुगे: रमन्ना राय" फिल्म में प्रोड्यूसर, राइटर और डायरेक्टर के तौर पर अच्छा काम किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट चिल्ड्रंस फिल्म का अवॉर्ड जीता। हाल ही में, ऋषभ ने 'कंतारा' के लिए 2022 के 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है। इस जीत ने उनकी प्रतिभा और दर्शकों को बेहतरीन कंटेंट देने की क्षमता को दिखाया है।

आने वाले समय में, ऋषभ शेट्टी 'कंतारा चैप्टर 1' के साथ कुछ खास बनाने जा रहे हैं, जो एक अनोखा अनुभव देने का वादा करता है। इसके अलावा, वह बॉलीवुड डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के साथ भी योजनाओं पर चर्चा कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News