अनुष्का सेन को सियोल के मेयर ने आइकोनिक बेल समारोह के लिए किया इंवाइट

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2024 - 06:02 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अनुष्का सेन, भारत की एक अलग ग्लोबल स्टार और एक घरेलू नाम, दुनिया भर के ऑडियंस के दिलों को छू रही है। सिर्फ 21 साल की उम्र में उन्होंने भारत की एक अलग ग्लोबल स्टार के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई हैं।

हाल ही में, अनुष्का को एक यादगार अनुभव हुआ जब उन्हें साउथ कोरिया में एक ट्रेडिशनल सेरेमनी में बेल बजाने के लिए इंवाइट किया गया। इस इवेंट में सियोल के मेयर और कई कॉग्रेसमेन ने हिस्सा लिया और इसका साउथ कोरिया में सीधा प्रसारण किया गया, जिसे देखने के लिए कई लोग मौजूद रहे।

इस खास मौका का हिस्सा बनकर अनुष्का सेन खुश थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसके लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, "पिछले 70 सालों से चल रहे शुभ बेल सेरेमनी में मुझे इंवाइट करने के लिए सियोल के मेयर को धन्यवाद! कांग्रेसमेन और मेयर के साथ बेल बजाने का मौका मिला, पूरे साउथ कोरिया में लाखों लोगों के साथ लाइव देखने का अवसर मिला! इस पल के लिए बेहद आभारी हूं! इस यादगार पल को हमेशा संजोकर रखूंगी जो अभी भी एक सपने जैसा लगता है। थैंक्यू सियोल।"

Watch her Instagram post here -https://www.instagram.com/reel/C1i_p3ASSLt/?igsh=MTc4MmM1YmI2Ng

यह सेरेमनी साउथ कोरियन कल्चर और ट्रेडिशन का उत्सव थी और अनुष्का सेन को इसका हिस्सा बनने पर गर्व हुआ। इस दौरान उन्होंने ट्रेडिशनल साउथ कोरियन आउटफिट पहनी हुई थी और बेल बजाते समय वह बहुत खूबसूरत लग रही थी।

हाल ही में अनुष्का ने दुबई में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन COP28 यूएई में उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज कराई है। अनुष्का जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'एशिया' के साथ साउथ कोरियन सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं, जहां वह भारत का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी। उन्हें 'कोरियाई पर्यटन के मानद ब्रांड एंबेसडर' के रूप में भी अपॉइंट किया गया है। उनके फैन्स और फॉलोअर्स यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि वह आगे क्या करेंगी और उन्हें यकीन है कि वह ग्लोबल मंच पर भारत को गौरवान्वित करती रहेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Recommended News

Related News