5 दिनों से लापता अंकिता लोखंडे की हाउस हेल्पर की बेटी और उसकी सहेली, ढूंढने में मदद कर रही एक्ट्रेस ने पुलिस से लगाई गुहार
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 12:21 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इस वक्त काफी परेशान हैं। दरअसल, एक्ट्रेस के घर में काम करने वाली घर में काम करने वाली महिला की बेटी समेत दो लापता लड़कियां 31 जुलाई से लापता हैं। ऐसे में अंकिता उनकी तलाश में हैं और पता लगाने के लिए पुलिस से मदद मांगी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी गुमशुदा लड़कियों की तस्वीरें शेयर की हैं, ताकि अगर किसी को उनके बारे में पता हो तो वो आसानी से मिल जाए।
अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पर लड़कियों की तस्वीरें और एफआईआर की रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा-तत्काल: गुमशुदगी की सूचना
हमारी हाउस हेल्पर कांता की बेटी और उसकी सहेली, "सलोनी और नेहा" 31 जुलाई, सुबह 10 बजे से लापता हैं। उन्हें आखिरी बार वकोला इलाके के पास देखा गया था। मालवणी पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है, लेकिन उनका अभी तक कोई अता-पता नहीं है।
अंकिता ने कहा-वे सिर्फ़ हमारे घर का हिस्सा नहीं, बल्कि हमारे परिवार का हिस्सा हैं। हम बेहद चिंतित हैं और सभी से, खासकर मुंबई पुलिस से अनुरोध करते हैं कि वे इस बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाएँ और उन्हें सुरक्षित वापस लाने में हर संभव मदद करें। अगर किसी ने कुछ देखा या सुना है, तो कृपया तुरंत संपर्क करें या नज़दीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करें। आपका समर्थन और प्रार्थनाएं इस समय हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं।
- विक्की और अंकिता
पुलिस ने क्या कहा
वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि नाबालिगों के शामिल होने के कारण अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। लड़कियों को आखिरी बार मुंबई के सांताक्रूज (पूर्व) के वकोला इलाके के पास देखा गया था। उनके लापता होने के बाद से अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है।
वर्कफ्रंट पर अंकिता
काम की बात करें तो अंकिता लोखंडे को आखिरी बार कुकिंग कॉम्पिटिशन पर आधारित कॉमेडी शो, लाफ्टर शेफ्स - अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट में देखा गया था।