सुपरहिट ‘सिकंदर नाचे’ को मिली जबरदस्त कामयाबी से अभिभूत अमित मिश्रा, फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ संगीत का जादू बरकरार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 01:16 PM (IST)

मुंबई। प्रसिद्ध और पुरस्कार विजेता बॉलीवुड पार्श्व गायक और लाइव परफॉर्मर अमित मिश्रा अपनी लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर गाने ‘सिकंदर नाचे’ को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया से बेहद उत्साहित हैं। यह गाना बहुत चर्चित फिल्म सिकंदर का हिस्सा है और सलमान खान के साथ उनका तीसरा गाना है। फिल्म के रिलीज होते ही यह गाना पूरे देश में धूम मचा रहा है।

ऊर्जावान बीट्स और जोश से भरे इस गाने को अमित मिश्रा के साथ अकासा सिंह और सिद्धांत मिश्रा ने गाया है, और जिसकी शानदार धुन सिद्धांत मिश्रा ने तैयार की है। रिलीज के साथ ही यह ट्रैक डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, म्यूजिक चार्ट्स में टॉप कर रहा है और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस अमित मिश्रा की दमदार आवाज और गाने की जबरदस्त एनर्जी की खूब तारीफ कर रहे हैं। इससे पहले सलमान खान के लिए ‘सजन रेडियो’ (ट्यूबलाइट) और ‘अल्लाह दुहाई है’ (रेस 3) जैसे सुपरहिट गाने देने के बाद, अमित मिश्रा ‘सिकंदर नाचे’ की अपार लोकप्रियता के साथ इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित पार्श्व गायकों में अपनी जगह और मजबूत कर रहे हैं|

सलमान खान के साथ तीसरे सहयोग को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए अमित मिश्रा ने कहा, “सिकंदर नाचे’ को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया से मैं बेहद खुश हूं। यह तीसरा गाना है जो मैंने सलमान खान के लिए गाया है, और उनके साथ काम करना हमेशा एक सम्मान की बात होती है। इस गाने के रिलीज होते ही दर्शकों से इतना प्यार और सराहना मिलना मेरे लिए बेहद खास है।"

उन्होंने आगे कहा, “सिद्धांत एक बेहतरीन संगीतकार हैं और उनकी स्पष्ट सोच ने मुझे इस गाने पर काम करने में काफी मदद की। अकासा के साथ भी यह मेरा दूसरा गाना है, और रिकॉर्डिंग के दौरान हमें काफी मज़ा आया। यह एक हाई-एनर्जी ट्रैक है, हम स्टूडियो में रिकॉर्डिंग के दौरान खुद भी डांस करने लगते थे"!

‘बुल्लेया’, 'मनमा इमोशन जागे’, ‘अल्लाह दुहाई है’, ‘गलती से मिस्टेक’ और कई अन्य सुपरहिट गानों के लिए पहचाने जाने वाले अमित मिश्रा का बॉलीवुड संगीत में योगदान अतुलनीय है। ‘सिकंदर नाचे’ भी उनकी इसी प्रतिभा का एक और शानदार उदाहरण है। फिल्म सिकंदर के सिनेमाघरों में धमाल मचाने के साथ ही इसके गाने को लेकर दर्शकों की दीवानगी लगातार बढ़ रही है, जिससे यह अमित मिश्रा के करियर में एक और यादगार उपलब्धि बन गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News