अमर कौशिक ने ReDefine की तारीफ़ की, ‘थामा’ को शानदार VFX के ज़रिए नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया
punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 03:57 PM (IST)
नई दिल्ली। आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत थामा को दर्शकों और समीक्षकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। कहानी, अभिनय, निर्देशन और विज़ुअल इफेक्ट्स हर पहलू की सराहना की जा रही है। यह फिल्म त्योहारी सीज़न की बड़ी सफलता बनकर उभरी है।
फिल्म के VFX ने न केवल कहानी को ऊँचा उठाया है, बल्कि खुद एक अहम किरदार की तरह काम किया है। दर्शक और समीक्षक दोनों इसे हाल के हिंदी सिनेमा के सबसे शानदार विज़ुअल अनुभवों में से एक मान रहे हैं।
निर्माता अमर कौशिक और Maddock Films ने ReDefine (Prime Focus) की क्रिएटिव उत्कृष्टता और लंबे समय से चली आ रही साझेदारी की तारीफ़ करते हुए उन्हें विशेष धन्यवाद दिया। साथ मिलकर, यह टीम हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में लगातार नए प्रयोग और सीमाओं को आगे बढ़ा रही है।
ReDefine (Prime Focus) ने इससे पहले भी Maddock Films और अमर कौशिक के साथ मुञ्ज्या में काम किया था। उस फिल्म के टाइटल कैरेक्टर को जीवंत करने वाले VFX की खूब सराहना हुई थी, जिसने मुञ्ज्या को हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइज़ की बड़ी सफलता के रूप में स्थापित किया।
