अली अब्बास जफर की यशराज फिल्म्स में धमाकेदार वापसी

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2024 - 12:06 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फेमस डायरेक्टर अली अब्बास जफर एक बार फिर यशराज फिल्म्स (YRF) में वापसी कर रहे हैं जहां वह अपने मेंटर आदित्य चोपड़ा के बैनर तले कई बड़े बजट की ओरिजिनल थिएट्रिकल प्रोजेक्ट्स का निर्देशन करेंगे।

एक ट्रेड सूत्र ने कहा, 'अली अब्बास जफर एक ऐसे फिल्ममेकर हैं जिन्होंने YRF में ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘सुल्तान’, ‘गुंडे’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी बड़ी हिट फिल्में दी हैं। इसलिए यह एक रोमांचक विकास है क्योंकि अली अब तकनीकी रूप से अपने अल्मा मेटर में लौट रहे हैं।'

सूत्र ने आगे कहा, 'हमें यकीन है कि अली, आदित्य चोपड़ा के साथ क्रिएटिव कोलैबोरेशन करके YRF में और भी ऊंचाइयों को छुएंगे। दोनों ने अभी तक तय नहीं किया है कि अली अब YRF में कौन-कौन सी फिल्में डायरेक्ट करेंगे लेकिन हम पुष्टि कर सकते हैं कि ये सभी ओरिजिनल थिएट्रिकल प्रोजेक्ट्स होंगे। अब इस बात की बड़ी उम्मीद है कि अली YRF के साथ कौन-कौन सी नई फिल्में बनाएंगे।'

Source: Navodaya Times


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News